21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नामी होटल में दोसा खाने गए दंपती को सांभर के साथ परोस दिया मरा हुआ कॉकरोच, देखते ही उल्टी करने लगी पत्नी

इस्पात नगरी भिलाई के एक होटल में सांभर के साथ मरा हुआ कॉकरोच भी परोस दिया। आकाश ने बताया कि उन्होंने 147 रुपए बिल चुकाया और घर लौटकर अॅानलाइन शिकायत भी की है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Mar 25, 2021

नामी होटल में दोसा खाने गए दंपती को सांभर के साथ परोस दिया मरा हुआ कॉकरोच, देखते ही उल्टी करने लगी पत्नी

नामी होटल में दोसा खाने गए दंपती को सांभर के साथ परोस दिया मरा हुआ कॉकरोच, देखते ही उल्टी करने लगी पत्नी

भिलाई. अगर आप होटल में खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। इस्पात नगरी भिलाई के एक होटल में सांभर के साथ मरा हुआ कॉकरोच भी परोस दिया। स्मृतिनगर निवासी बिजनेसमैन आकाश सक्सेना ने इसकी ऑनलाइन शिकायत उपभोक्ता फोरम से की है। घटना बुधवार को सेक्टर-10 स्थित उत्कल होटल की है। आकाश सक्सेना ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे वे अपनी पत्नी के साथ नाश्ता करने उत्कल होटल गए थे। जहां समोसा लिया। उसके बाद दोसा का अॅार्डर किया।

Read more: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर 300 से ज्यादा स्टूडेंट्स पहुंचे थे होली मनाने, निगम और पुलिस ने छापा मारकर होटल किया सील ...

बिल चुकाया और शिकायत भी की
होटल कर्मचारी दोसा की दो थाली लेकर आया। वे दोसा खाने लगे। अचानक उनकी पत्नी की नजर सांभर की कटोरी पर गई तो उसमें मरा हुआ कॅाकरोच तैर रहा था। वह तत्काल होटल से बाहर निकली और उल्टी करने लगी। जब दंपती ने इसकी शिकायत होटल संचालक डी त्रिनाथ से की तो उन्होंने बहुत सहज ढंग से कहा कि ऐसा हो जाता है, कहीं से गिर गया होगा। आकाश ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया है। आकाश ने बताया कि उन्होंने 147 रुपए बिल चुकाया और घर लौटकर अॅानलाइन शिकायत भी की है। आदमी पैसा देकर भी गंदा खाना खाए उससे अच्छा है ऐसे होटलों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Read more: राजस्व कर्मी ने लोगों से लाखों रुपए टैक्स वसूल कर नहीं किया निगम के खाते में जमा, गबन का खुलासा होते ही हड़कंप ...

ग्राहक से मांगी माफी
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद होटल के संचालक ने कहा कि होटल में पूरी साफ सफाई का ख्याल रखा जाता है। कहीं से काकरोच आ गया। इस गलती के लिए कस्टमर से निवेदन भी किया कि दोबारा शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। वे बिल दे रहे थे। उन्हें मना किया, फिर भी बिल देकर चले गए। ग्राहक को निराश करना हमारा उद्देश्य नहीं है।