
नामी होटल में दोसा खाने गए दंपती को सांभर के साथ परोस दिया मरा हुआ कॉकरोच, देखते ही उल्टी करने लगी पत्नी
भिलाई. अगर आप होटल में खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। इस्पात नगरी भिलाई के एक होटल में सांभर के साथ मरा हुआ कॉकरोच भी परोस दिया। स्मृतिनगर निवासी बिजनेसमैन आकाश सक्सेना ने इसकी ऑनलाइन शिकायत उपभोक्ता फोरम से की है। घटना बुधवार को सेक्टर-10 स्थित उत्कल होटल की है। आकाश सक्सेना ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे वे अपनी पत्नी के साथ नाश्ता करने उत्कल होटल गए थे। जहां समोसा लिया। उसके बाद दोसा का अॅार्डर किया।
बिल चुकाया और शिकायत भी की
होटल कर्मचारी दोसा की दो थाली लेकर आया। वे दोसा खाने लगे। अचानक उनकी पत्नी की नजर सांभर की कटोरी पर गई तो उसमें मरा हुआ कॅाकरोच तैर रहा था। वह तत्काल होटल से बाहर निकली और उल्टी करने लगी। जब दंपती ने इसकी शिकायत होटल संचालक डी त्रिनाथ से की तो उन्होंने बहुत सहज ढंग से कहा कि ऐसा हो जाता है, कहीं से गिर गया होगा। आकाश ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया है। आकाश ने बताया कि उन्होंने 147 रुपए बिल चुकाया और घर लौटकर अॅानलाइन शिकायत भी की है। आदमी पैसा देकर भी गंदा खाना खाए उससे अच्छा है ऐसे होटलों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
ग्राहक से मांगी माफी
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद होटल के संचालक ने कहा कि होटल में पूरी साफ सफाई का ख्याल रखा जाता है। कहीं से काकरोच आ गया। इस गलती के लिए कस्टमर से निवेदन भी किया कि दोबारा शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। वे बिल दे रहे थे। उन्हें मना किया, फिर भी बिल देकर चले गए। ग्राहक को निराश करना हमारा उद्देश्य नहीं है।
Published on:
25 Mar 2021 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
