23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस पार्षद की हत्या के तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर, जांच से नाराज परिजनों ने किया भिलाई तीन थाने का घेराव

कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर की हत्या के मामले में पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ है। इधर मृतक के परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाया है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Nov 18, 2021

कांग्रेस पार्षद की हत्या के तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर, जांच से नाराज परिजनों ने किया भिलाई तीन थाने का घेराव

कांग्रेस पार्षद की हत्या के तीन दिन बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर, जांच से नाराज परिजनों ने किया भिलाई तीन थाने का घेराव

भिलाई. कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर की हत्या के मामले में पुलिस को कुछ हासिल नहीं हुआ है। इधर मृतक के परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाया है। परिजनों ने बुधवार को भिलाई तीन थाने का घेराव कर अपना विरोध जताया। औद्योगिक क्षेत्र हथखोज वार्ड-2 के कांग्रेस पार्षद सूरज बंछोर की सोमवार की रात 9.30 बजे हत्या कर आरोपी फरार हो गए। तीन दिन बाद भी पुलिस को आरोपियों का कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। अब तक पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे 30 सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चुकी है। करीब 50 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस पैसों के लेनदेन और राजनैतिक कलह जैसे एंगल को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

Read More: कांग्रेस पार्षद की हत्या की गुत्थी उलझी, जुए में हारने वालों को सामान गिरवी रखकर पैसा देता था पार्षद, एक दिन पहले मनाया था बर्थ डे ....

आठ संदेहियों से पूछताछ
डीएसपी विश्वास चंद्राकर व क्राइम डीएसपी नसरुल्ला सिद्धकी के नेतृत्व में 6 टीआई की टीम संदेहियों से पूछताछ कर रही है। अब तक पार्षद के करीबी 50 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस की तकनीकी टीम ने घटना स्थल में जिनका मोबाइल का मूवमेंट मिला उनको भी पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस ने पूछताछ को बाद आठ संदेहियों को अपने राडार में रखा है।

36 घंटे बाद पुलिस ने लिया घटना स्थल से सैंपल
बुधवार को पुलिस की टीम घटना स्थल पहुंची। डॉग और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी पहुंचे थे। इस दौरान कुछ पुलिस कर्मियों ने घटना स्थल पर डेमो किया। वहीं दूसरी टीम ने सूरज बंछोर के ब्लड सैंपल को बटोरा। इस पर सूरज की बहन रश्मि चंद्राकर ने पुलिस की जांच पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस उसके भाई की हत्या के मामले की जांच में ढिलाई बरत रही है। अगर सही जांच होती तो यह सैंपल मंगलवार को ही ले लिए जाते। उन्होंने दो दिन बाद सैंपल लेने पर बहुत सारे साक्ष्य के नष्ट होने की आशंका जताई।

मृतक की बहन ने जताया ऐतराज
मृतक की बहन ने मीडिया से भी भ्रामक खबर न छापने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कुछ समाचार पत्रों में (पत्रिका नहीं)े सूरज बंछोर हत्याकांड के आरोपियों का नाम भी लिख दिया है। जब परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया तो पुलिस कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। सूरज के लिए शराबी और जुआरी जैसे शब्दों पर भी परिजनों ने ऐतराज जताया और कह इससे उनकी भावनाएं आहत हुई है। उन्होंने डीएसपी विश्वास चंद्राकर से मिलकर कहा कि मीडिया में सही खबर दें। मीडिया भी अफवाहों के आधार पर खबर न छापें। बीएन मीणा, एसएसपी दुर्ग ने बताया कि पार्षद की हत्या के मामले में कई एंगल से जांच की जा रही है। अभी तक कुछ ठोस जानकारी नहीं मिला है। अलग-अलग टीम गठित कर जांच की जा रही है।

कांग्रेस एल्डरमैन के नाती के अपहरण के आरोपी अब तक फरार
शुक्रवार को कुम्हारी पालिक के कांग्रेस नेता व एल्डरमैन पवन अग्रवाल के नाती सौम्य अग्रवाल (16वर्ष) का अपहरण किया गया था। डेढ़ घंटे बाद उसे कुम्हारी टोल प्लाजा के पास छोड़ कर भाग गए। उसकी साइकिल, चांदी का कड़ा और मोबाइल लूटकर ले गए।