राजनांदगांव. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के नामांकन पर अब कांग्रेस ने लगाई आपत्ति। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने उनके नामिनेशन फॉर्म में रिटर्निंग अफसर की मुहर नहीं होने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी से आपत्ति दर्ज कराई है। इस मामले में की शिकायत बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर भीम सिंह से की गई।
कलक्टर ने कहा हो गया निराकरण
आपत्ति के बाद कलक्टर ने सुनवाई की। आपत्ति पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश लाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपने तर्क प्रस्तुत किया। दोनों पक्षों के तर्क को सुनने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को खारिज कर दिया।
आपत्तिकर्ता की शिकायत और निराकरण के बाद कलक्टर ने क्या कहा सुनिए उनकी जुबानी