27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, बैकहो लोडर ऑपरेट कर रहे ठेका श्रमिक पर गिरा स्लैग, मौके पर मौत

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai steel plant) के स्लैग डंप यार्ड में बैकहो लोडर ऑपरेट कर रहे ठेका श्रमिक के ऊपर स्लैग का बड़ा हीप अचानक गिर गया। मौके पर ही श्रमिक की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

May 01, 2021

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, बैकहो लोडर ऑपरेट कर रहे ठेका श्रमिक पर गिरा स्लैग, मौके पर मौत

भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, बैकहो लोडर ऑपरेट कर रहे ठेका श्रमिक पर गिरा स्लैग, मौके पर मौत

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के स्लैग डंप यार्ड में बैकहो लोडर ऑपरेट कर रहे ठेका श्रमिक के ऊपर स्लैग का बड़ा हीप अचानक गिर गया। मौके पर ही श्रमिक की मौत हो गई। भट्ठी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है। घटना गुरुवार को दोपहर करीब 12.45 बजे की बताई जाती है। जय गणेश इंटरप्राइजेज में कार्यरत बैकहो लोडर चालक वार्ड 24 संतोषी पारा कैंप 2 निवासी विनय कुमार (उम्र 28 वर्ष) ब्लास्ट फर्नेस पुराने स्लैग डंप से स्लैग हटाने का काम कर रहा था, तभी स्लैग का बड़ा हीप अचानक बैकहो लोडर पर गिरा और विनय बैकहो लोडर के केबिन में फंस गया। सीआईएसएफ के जवान और अधिकारी जब घटना स्थल पहुंचे तो ठेका श्रमिक स्लैब के ढेर में दबा था। हादसा इतना भयानक था कि बैकहो लोडर भी पूरी तरह टूटा मिला।

Read more: एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट BSP में हक की लड़ाई, साथियों के निलंबन से फूटा कर्मियों का गुस्सा, चौथे दिन भी टूल डाउन हड़ताल ....

डॉक्टरों ने किया ठेका श्रमिक को मृत घोषित
भिलाई स्टील प्लांट के मेन मेडिकल पोस्ट से बुलाई एम्बुलेंस में घायल ठेका श्रमिक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद कार्यस्थल पर अफरा-तफरी मचने के कारण लगभग सभी कर्मचारी भाग गए। देर शाम संयंत्र के मेन मेडिकल पोस्ट से मिली सूचना पर भ_ी थाना पुलिस ने शव के पंचनामा के बाद मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

जानिए संयंत्र प्रबंधन ने बयान में क्या कहा
प्लांट में दुर्घटना के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की ओर से जारी अधिकृत बयान में बताया गया है कि संयंत्र में हॉट मेटल उत्पादन के दौरान ब्लास्ट फर्नेस से निकले स्लैग का विक्रय श्री राम ब्रिकेट्स को किया गया है। स्लैग डंप एरिया में एकत्रित ब्लास्ट फर्नेस स्लैग को निकाल कर ले जाने विक्रय के टम्र्स एंड कंडीशन्स के अनुसार सम्पूर्ण कार्य के निष्पादन की जिम्मेदारी खरीददार की होती है। श्री राम ब्रिकेट्स ने यह काम पेटी में अन्य ठेकेदार जय गणेश इंटरप्राइजेज को दिया है।