
Bhilai 28 करोड़ के कैनाल रोड पर एजेंसी लगा रही पैवंद
भिलाई. 28 करोड़ में कैनाल रोड का निर्माण करने वाली ठेका एजेंसी ने दरक रही सड़क पर पैवंद लगाने का काम शुरू कर दिया है। श्रमिकों के कुदाली मारते ही सड़क के नीचे से डामर या गिट्टी की जगह मिट्टी निकल रही है। निगम के अधिकारियों ने एजेंसी से काम किस तरह करवाया है। वह नजर आने लगा है। नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त लोकेश चंद्राकर ने मामले में जांच करवाने की बात कही थी, पर निगम के अधिकारी अब तक हरकत में नहीं आए हैं।
सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जांच है जरूरी
नगर पालिक निगम, भिलाई ने कैनाल रोड के लिए एक छोर से दूसरे छोर तक 20 मीटर रास्ता खाली करवाना था। जिसमें दोनों ओर ७.५ मीटर सड़क, दोनों ओर दो-दो मीटर नाली और पाथवे, एक मीटर डिवाइडर बनाया जाना था। निगम आयुक्त अगर इसकी ही जांच करवा लेते हैं, तो सारी खामियां नजर आ जाएंगी। इसके साथ-साथ सड़क में जगह-जगह दरार पड़ रही है और सड़क उखड़ रही और गड्ढे हो रहे हैं। 9 माह में सड़क इतनी खराब कैसे हो रही है। यह भी जांच का विषय है।
ठेका एजेंसी ने यह काम किया ही नहीं
कैनाल रोड में ठेका एजेंसी ने काम पूरा नहीं किया। यही वजह है कि जितने का काम होना था, उसमें से कुछ राशि अभी भी शेष है। एजेंसी अगर जोन-तीन मस्जिद चौक, मांझी चौक, खुर्सीपार गेट चौक, आईटीआई मार्ग क्रासिंग चौक में 4 बड़े चौक बनाती तो सड़क खूबसूरत नजर आता। सड़क में पाथ-वे बनाना था, अब तक वह पूरा नहीं हुआ है।
जांच कर की जाएगी कार्रवाई
लोकेश चंद्राकर, आयुक्त, नगर पालिक निगम, भिलाई, ने बताया कि कैनाल रोड जगह-जगह दरक रही और पानी जमा हो रहा है, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
06 Sept 2022 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
