25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निगम ने मांगी शासन से फ्री-होल्ड व भू-भाटक के आय से वेतन भुगतान करने अनुमति

सफाई ने किया निगम के खजाने को खाली,

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Nov 20, 2022

निगम ने मांगी शासन से फ्री-होल्ड व भू-भाटक के आय से वेतन भुगतान करने अनुमति

निगम ने मांगी शासन से फ्री-होल्ड व भू-भाटक के आय से वेतन भुगतान करने अनुमति

भिलाई. शासन को पत्र लिखकर नगर पालिक निगम, भिलाई आयुक्त ने फ्री-हील्ड व भू-भाटक से हुए आय से निगम के अधिकारी, कर्मचारियों के वेतन भुगतान करने के संबंध में अनुमति मांगी है। इस पत्र को लिखने के पीछे वजह यह है कि कर्मियों को इस माह 1 तारीख को मिलने वाली वेतन 20 नवंबर बीतने के बाद भी खाते में नहीं पहुंची है।

इस राशि से करना चाहते हैं वेतन भुगतान
नगर निगम चाहती है कि पूर्व में आवंटित, व्यवस्थापित, आवासीय, व्यवसायिक ( भवनों, फ्लैट्स, भू-खण्डों, परिसर, दुकानों) को फ्री-होल्ड के रूप में संपरिवर्तन करने की स्वीकृति देने की गई है। स्वीकृति के तहत फ्री-होल्ड व 10 साल भू-भाटक की राशि जमा किए जाने के लिए पृथक-पृथक बैंक खाता संधारित किया जा रहा है।

4.5 करोड़ से अधिक है निगम के पास
नगर पालिक निगम, भिलाई के पास फ्री-होल्ड बचत बैंक खाते में ब्याज सहित जमा राशि 387.92 लाख है। वहीं भू-भाटक खाते में ब्याज सहित 68.77 लाख रुपए जमा है। इस तरह से फ्री-होल्ड व भू-भाटक खाते में 456.69 लाख मौजूद है।

खजाने में मौजूद राशि से अधिक देनदारी
निगम के खजाने में जहां 456.69 लाख रुपए फ्री-होल्ड व भू-भाटक का है। इसके विपरीत निगम के नियमित व प्लेसमेंट के कर्मियों को करीब 800 लाख रुपए वेतन के तौर पर भुगतान करना है।

सिटी बस के लिए दिए गए 10 करोड़ भी मांगा
निगम आयुक्त ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य शहरी विकास अभिकरण, रायपुर को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने सिटी बस परियोजना में बस क्रय के लिए संचित निधि से 10 करोड़ दी गई थी, उसे उपलब्ध कराया जाए।

सहमति दी गई थी तब
पत्र में बताया गया है कि शासन ने एक मर्तबा दुर्ग-भिलाई अरबन पब्लिक ट्रांसपोर्ट सोसायटी को बस क्रय करने के लिए 7 करोड़ व दूसरे बार 7 करोड़ रुपए संचित निधि से राशि व्यय करने सहमति दी थी। तब सिटी बस क्रय करने के लिए निगम ने 23 मई 2015 को 7 करोड़ व 6 जनवरी 2016 को 3 करोड़ रुपए कुल 10 करोड़ रुपए संचित निधी से सिटी बस के लिए संचालित खाता से हस्तांतरित किया था। वर्तमान में अधिकारी व कर्मचारियों के वेतन भुगतान के लिए निगम दम में पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं है। इस वजह से 10 करोड़ रुपए निगम के संचित निधि खाता में हस्तांतरित करने की मांग की गई है।

नोडल अधिकारियों को 24 को दोपहर तक पे-डाटा जमा कराने निर्देश
निगम में नोडल अधिकारियों को बताया गया है कि 24 नवंबर 2022 को दोपहर 1 बजे से पहले अपने-अपने विभाग-जोन कार्यालय का पे-डाटा अनिवार्य रूप से स्थापना शाखा में जमा करवा दें। इस दौरान प्रतिनियुक्ति में आए अधिकारी, कर्मचारी खास रूप से ध्यान देना है। विलंब की स्थिति में संबंधित विभाग, जोन का पे-रोल नहीं बन पाएगा। जिसकी जिम्मेदारी नोडल अधिकारी की होगी।

जल्द होगा वेतन का भुगतान
नीरज पाल, महापौर, नगर पालिक निगम, भिलाई, ने बताया कि नगर निगम, भिलाई के पास फ्री होल्ड, भू-भाटक की पर्याप्त राशि है। आयुक्त ने शासन से कर्मियों व अधिकारियों को इससे सैलरी देने अनुमति मांगी है। जल्द ही वेतन का भुगतान किया जाएगा।