
CSVTU के कुलपति के खिलाफ हाईकोर्ट में भ्रष्टाचार की याचिका दायर
भिलाई. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एमके वर्मा के खिलाफ बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। 21 अगस्त को यह याचिका रायपुर के वीरेंद्र पांडेय ने दायर की है। याचिका में प्रो. वर्मा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस जांच के लिए आग्रह
याचिकाकर्ता ने कोर्ट से इस मामले में पुलिस जांच के लिए आग्रह किया है। कोर्ट में मामला दायरा करने के साथ ही राजभवन को भी प्रो. वर्मा के खिलाफ शिकायत की है। सीएसवीटीयू कुलपति के लिए 24 जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे, जिसमें प्राप्त आवेदन में से स्क्रूटनी के बाद तीन नाम तय कर लिए गए हैं।
सितंबर में होगी नए कुलपति की घोषणा
नए कुलपति की रेस में एक नाम प्रो. वर्मा का भी बताया जा रहा है। राजभवन एक सितंबर को कुलपति की घोषणा कर सकता है। इससे पहले इस तरह की याचिका और राजभवन में शिकायत प्रो. वर्मा के लिए नुकसान कर सकती है।
Published on:
27 Aug 2019 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
