
कमीशनखोर सिस्टम: कोरोना से पिता की मौत, सरकार से मिली एक लाख अनुग्रह राशि, पार्षद ने मांगा बेटे से 40 हजार कमीशन
भिलाई. कोरोना के कहर से परिवार के मुखिया की मौत हो गई। घर का पूरा बोझ 18 वर्षीय उसके बेटे पर आ गया। मां और दो छोटे भाइयों का पेट पालने उसने दुग्ध डेयरी में मजदूरी शुरु किया। इधर 1 लाख रुपए शासन से उसे सहायता राशि मिली। उसमें भी कुम्हारी नगर पालिका के वार्ड-19 के पार्षद लोकेश साहू 40 हजार रुपए कमीशन की मांग करने लगा। 10 हजार रुपए युवक ने उसे दिया, लेकिन 30 हजार रुपए के लिए गाली गलौज कर दबाव बनाने लगा। परेशन होकर मृतक पंकज साहू का बेटा धनंजय साहू ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पार्षद लोकेश साहू के खिलाफ धारा 384 के तहत जुर्म दर्ज किया है। आरोपी फरार हो गया है।
कोरोना उपचार के दौरान हुई पिता की मौत
भिलाई तीन टीआई विनय सिंह ने बताया कि जंजगीरी निवासी धनंजय साहू (18 वर्ष) ने शिकायत की है कि अप्रेल में उसके पिता पंकज साहू की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से उपचार के बीच मौत हो गई। मां और दो छोटे भाई है। पिता के जाने के बाद आर्थिंक रुप से परेशान हो गया। धनंजय ने पिता की जिम्मेदारी उठाते हुए दुग्ध डेयरी में रोजी मजदूरी शुरू किया। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन्हीं पर आ गई। किसी तरह से परिवार दु:ख से उबरा। पिता की मौत के बाद सरकार से मिली अनुग्रह राशि से आर्थिक मदद की उम्मीद जागी तो पार्षद उसमें कमीशन मांगने लगा।
40 हजार रुपए कमीशन की पार्षद कर रहा मांग
पुलिस ने बताया कि चरोदा भिलाई तीन नगर निगम क्षेत्र जांजगीरी निवासी धनंजय साहू से कुम्हारी वार्ड-19 पार्षद लोकेश साहू की मुलाकात हुई। उसने शासन से सहायता राशि मिलने की जानकारी दी। धनंजय ने फार्म भर दिया। 19 जुलाई 2021 को उसके बैंक खाता में 1 लाख रुपए आ गया। इसकी जानकारी पार्षद लोकेश को हुई वह कमीशन की मांग करने लगा। धनंजय ने उसे 10 हजार रुपए दे दिया। लेकिन लोकेश उससे 30 हजार रुपए और मांगने लगा। मना किया तो गाली गलौज कर धमकाने लगा। परेशान होकर धनंजय ने पुलिस में शिकायत की।
Published on:
07 Aug 2021 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
