
दिवाली की खुशियां मातम में बदली.. दो कारों में टक्कर से दंपती की मौत, तीन लोग घायल
भिलाई। Road Accident : दुर्ग से अपने रिश्तेदार के घर दीवाली की खुशियां बांटने परिवार कार से बेमेतरा जा रहा था। पूरा परिवार खुश था, लेकिन पलक झपकते ही ऐसा हादसा हुआ कि खुशियां मातम में बदल गई। नंदिनी थाना अंतर्गत ग्राम मेड़ेसरा के पास उनकी कार से सामने से आ रही कार से टकरा गई। एक कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें पति और पत्नी की मौत हो गई। उनकी दोनों बेटियां घायल हो गई और एक बच्चे की हालत ठीक बताई जा रही है।
नंदिनी थाना टीआई राजेश साहू ने बताया कि घटना दोपहर 1 बजे ग्राम मेड़ेसरा के पास की है। पद्मनाभपुर निवासी यमुना तिवारी और उनकी पत्नी सुषमा तिवारी अपनी दो बेटियां और 11 साल के बालक से साथ कार से बेमेतरा जा रहे थे। ग्राम मेड़ेसरा के पास अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार से आमने-सामने उनकी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में यमुना और सुषमा की मौत हो गई।
उनकी दोनों बेटियां घायल हैं। बालक को मामूली चोट लगी है। दूसरी कार का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कार चालक धमधा से दुर्ग की ओर जा रहा था। पुलिस ने बताया कि कार चालक के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।
Published on:
14 Nov 2023 12:56 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
