27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नहीं बन सका क्रिकेटर तो गांव के बीच में ला खड़ा किया सचिन को, छत्तीसगढ़ का अनोखा गांव

क्या आप जानते हैं में हमारे इलाके के ग्राम देवगहन में महान क्रिकेटर भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा स्थापित है। हम आपको बता रहे हैं कि इस गांव में सचिन की प्रतिमा के साथ ही उनके नाम पर खेल मैदान भी है। (Bhilai News)

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jan 01, 2020

नहीं बन सका क्रिकेटर तो गांव के बीच में ला खड़ा किया सचिन को, छत्तीसगढ़ का अनोखा गांव

नहीं बन सका क्रिकेटर तो गांव के बीच में ला खड़ा किया सचिन को, छत्तीसगढ़ का अनोखा गांव

दुर्ग. क्या आप जानते हैं में हमारे इलाके के ग्राम देवगहन में महान क्रिकेटर (Cricketer Sachin Tendulkar) भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा स्थापित है। हम आपको बता रहे हैं कि इस गांव में सचिन की प्रतिमा के साथ ही उनके नाम पर खेल मैदान भी है। प्रतिमा स्थल के पीछे ही सचिन तेंदुलकर खेल मैदान है।

Read more: तालाब में डूबकर थम गई थी वृद्धा की सांसे, बहू ने किया ऐसा काम फिर से जिंदा हो गई सास ....

प्रतिमा की स्थापना कराया
यह गांव अर्जुंंदा ब्लॉक में है जो जिला विभाजन के बाद अब बालोद जिले का हिस्सा है। इस प्रतिमा की स्थापना देवगहन के युवा सरपंच लोकेंद्र साहू ने की है। प्रतिमा का निर्माण थनौद के मूर्तिकार राधेलाल चक्रधारी ने किया है।

Read more: डॉ. तीजन बाई ने संजोई कला की ऐसी विरासत, अब बॉलीवुड की नजर से पूरी दुनिया 2020 में देखेगी पंडवानी क्वीन को....

सपना लेकर गए थे मुंबई
सरपंच लोकेंद्र का कहना है कि यह देश में सचिन की एकमात्र प्रतिमा है। क्रिकेट के प्रति जुनून इतना है कि हर साल प्रतिमा स्थल पर सचिन का जन्मदिन मानाया जाता है। यहां गांव के सारे युवक इक_े होते हैं। सरपंच लोकेंद्र इंडियन टीम में खेलने का सपना लिए नेशनल क्रिकेट क्लब मुंबई गए थे।

इंडियन टीम का हिस्सा तो नहीं बन सकें पर अपने गांव लौट कर सचिन की प्रतिमा स्थापित की। सरपंच बनने के बाद पंचायत में प्रस्ताव लाकर मैदान का नाम सचिन तेंदुलकर मैदान रखा। इस प्रतिमा को देखने के लिए भारत भ्रमण पर निकले कनाडा के मिस्टर टॉड भी दो दिन पहले यहां आए थे।