भिलाई. शासन के निर्धारित तय समय से ज्यादा वक्त तक शराब बार खोलकर शराब का सेवन करवाने वालों के खिलाफ बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात पुलिस ने बड़ा अभियान छेड़ा। एसपी के निर्देश पर ट्विनसिटी के लगभग एक दर्जन से ज्यादा बारों के खिलाफ पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की। अवैध रूप से शराब परोसने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। छापेमार कार्रवाई छावनी, खुर्सीपार, भिलाई तीन, पुलगांव, मोहन नगर थाना क्षेत्र में आने वाले बारों पर की गई।
इन बारों के खिलाफ कार्रवाई
दुर्ग मोहन नगर क्षेत्र अंतर्गत प्लाजा बार जो शासन के निर्धारित समय से अधिक देर तक खुला रखकर शराब पिलाते हुए मिला। इसके विरुद्ध कार्रवाही की गई। इसी तरह छावनी क्षेत्र में नंदनी रोड में स्थित मून बार के संचालकों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की। तय समय से अधिक देर तक खुले मिलने वाले बारों का पंचनामा तैयार करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए जिला दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।