26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्राइम सीन रीक्रिएशन करवा कर पुलिस ने भेजा जेल, बेरहमी से पूरे परिवार को उतारा था मौत के घाट

शनिवार व रविवार की दरम्यानी रात को आरोपियों को मौके पर ले जाकर घटना की रीक्रिएशन ऑफ क्राइम सीन कराया गया। घटना कुम्हारी थाना के ग्राम कपसदा का है जहां पिता- माता और दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई।

2 min read
Google source verification
kapsada_murder_case.jpg

पिता- माता और दो बच्चों की निर्मम हत्या करने वाले तीनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। इसके पहले शनिवार व रविवार की दरम्यानी रात को आरोपियों को मौके पर ले जाकर घटना की रीक्रिएशन ऑफ क्राइम सीन कराया गया। कुम्हारी थाना के ग्राम कपसदा का मामला।

कुम्हारी थाना प्रभारी सुधांशु बघेल ने बताया कि ग्राम कपसदा में किराए की खेती करने वाले भोलानाथ यादव (34 वर्ष), उसकी पत्नी नैला यादव (30 वर्ष), बेटा परमद यादव (12 वर्ष) और बच्ची मुक्ता यादव (7 वर्ष) की हत्या के मामले में आरोपियों से पूछताछ पूरी हो गई। आरोपी मृतक का मझला भाई किस्मत यादव, दोस्त आकाश मांझी और टिकम दास धृतलहरे का दो दिन के लिए पुलिस रिमांड लिया था।

क्या था मामला
बाड़ी में खून से सनी चार लाशें पड़ी मिली। इन शवों की पहचान भोलानाथ यादव, उनकी पत्नी नैना यादव, दो बच्चे मुक्ता और प्रमोद के तौर पर की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी। मुरमुंदा के पास ग्राम अकोला में बाड़ी किराए में लेकर काम करने वाला भोलानाथ यादव था। वारदात के जगह पर कुल्हाड़ी पड़ी हुई मिली जिससे ये अनुमान लगाया गया कि किसी ने कुल्हाड़ी से जोरदार हमला कर सभी की जान ले ली होगी।

48 घंटे में पुलिस ने निपटाया केस
बता दे की उस मामले के आरोपी को दुर्ग पुलिस ने 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। दरअसल चारों की हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि मृतक का छोटा भाई था। मृतक भोलाराम का भाई किस्मत ने बताया की भोलाराम कुछ सालों से अपने गावं में "मस्ती की बाड़ी" संचालित करता था जिसमे शराब, जुआ और 30-40 किलो चखना होता था। जिसमे बड़ी संख्या में लोग आ कर अय्याशी करते थे। बाड़ी मे बडी संख्या मे लडकियां भी मंगवाई जाती थी।

घर में लाखों रूपए कैश बरामत
मिली जानकारी अनुसार मस्ती की बाड़ी से भोलाराम बहुत ज्यादा कमाई कर चूका था। भोलाराम के घर से पुलिस ने 7 लाख 92 हजार 400 रुपए कैश और बड़ी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण और महंगे कपड़े बरामत किए थे। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने भी इस बात को स्वीकार कर कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में कैश, सोना, चांदी और महंगे कपड़े किसी आम सब्जी बेचने वाले के यहां नहीं हो सकता है। एसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि भोलाराम अपनी बाड़ी में वीकली पार्टी ऑर्गनाइज करता था। इसमें बड़ी संख्या में लोग आते थे। लड़कियां भी बुलाई जाती थीं। शराब और जुआ पार्टी चलती थी। इससे भोलाराम काफी पैसा कमा रहा था।

आज कपसदा जाएंगे मंत्री
कपसदा हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने सोमवार को केबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार जाएंगे। इसके पहले उनके निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अहिवारा के अध्यक्ष हीरा वर्मा के नेतृत्व में टीम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी।