17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai, हैंडबॉल खिलाड़ी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

जवान बेटे की लाश देख बेसुध हुई मां,

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Mar 28, 2023

Bhilai, हैंडबॉल खिलाड़ी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Bhilai, हैंडबॉल खिलाड़ी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

भिलाई. हैंडबॉल खिलाड़ी सिरान खान का शव दोपहर में कोलकाता से भिलाई लाया गया। शव को जब घर लेकर पहुंचे, तो जवान बेटे की शव देख मां दर्द से चीख पड़ी। सिरान की बहन भी बेसुध हो गई। पिता जावेद खान अपने बेटे को आखिरी सफर में के लिए कांधा देने आगे बढ़ा, उसकी आंखें तर थी। तब परिजन व आस पड़ोस के लोगों ने उन्हें सभालने की कोशिश की। इस दौरान मौजूद तमाम लोगों की आंखे नम हो गई। घर में कुछ देर रखने के बाद रामनगर, कैंप-1, कब्रिस्तान के लिए लेकर रवाना हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में युवा वर्ग भी मौजूद था।

खुशी-खुशी गया था खेलने
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए वह खुशी-खुशी घर से रवाना हुआ था। पहली बार किसी स्पर्धा में वह खेलने के लिए घर से बाहर जा रहा था। परिवार के सदस्य बच्चे की खुशी के लिए राजी हो गए। उनको इस बात का थोड़ा भी अंदेशा नहीं था कि यह सफर उसके लिए आखिरी सफर होगा।

पुलिस कर रही जांच
युवा खिलाड़ी की मौत कैसे हुई। इसकी जांच कोलकाता की पुलिस कर रही है। पिता पोस्ट मार्टम के बाद शव लेकर सोमवार को वहां से रवाना हुए। मंगलवार को दोपहर बाद सुपर्देखाक किया गया।

नदी में मिली लाश
सिरान का शव कोलकाता की हुगली नदी तट पर मिला। परिजनों ने शिनाख्त किया। वह शनिवार को सुबह से गायब था। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।