25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएससीएस ईस्ट की कमान सानिध्य को, साउथ की कप्तानी गगनदीप को सौंपी

ट्रायल मैच के बाद ४ क्रिकेट टीमें तैयार

less than 1 minute read
Google source verification
cscs

cscs

भिलाई . छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से अंडर-23 स्टेट ट्रायल 10, 11 व 12 जून को आरडीसीए क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउन्ड में रखा गया था। ट्रायल मैच के बाद चार टीमों का गठन किया गया है। जिसमें सीएससीएस ईस्ट टीम की कमान रायपुर के सानिध्य हुरकत (कप्तान) को सौंपी गई है। वहीं सीएससीएस वेस्ट की कमान शाहबाज हुसैन और सीएससीएस नोर्थ की कमान आशीष पांडेय और सीएससीएस साउथ की जिम्मेदारी रायपुर के गगनदीप सिंह (कप्तान) को सौंपी गई है। ट्रायल में विभिन्न जिलों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया था। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर इन खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। अब यह चारों टीमें होने वाले टूर्नामेंट में प्रदर्शन करेंगी।

टीम इस प्रकार है -
सीएससीएस ईस्ट : टीम में सानिध्य हुरकत (कप्तान), अंशुल गोडेश्वर , यश ठाकुर, पुलकित सैनी, आर कार्तिक (विकेट कीपर), अभिषेक सहगौरा, श्रेयम सुन्दरम, उत्कर्ष तिवारी, सोमिल कोटाडिया, नमन ध्रुव, आकाश सक्सेना, सौरभ मोहता और अंकित त्रिपाठी हैं।

सीएससीएस वेस्ट : टीम में मो. शाहबाज हुसैन (कप्तान, विकेट कीपर), संगीत सोनी, मनीष गुप्ता, प्रतीक यादव, शुभम त्रिपाठी,आकाश सिंह नाग, अभिषेक साहू, दुर्गेश कुमार, कृतिक शर्मा, विश्वरंजन त्रिपाठी, विश्वास मल्लिक, गौरव यादव और परिवेश धर शामिल हैं।

वहीं सीएससीएस नोर्थ : टीम में आशीष पाण्डे (कप्तान), अर्पित श्रीवास्तव, वैभव साहू, नावेद अली, जी सत्यविकास शर्मा, रिषी शर्मा, रक्षित सिंह, साहिल शैख, सिद्धार्थ अग्रवाल, आकाश शर्मा, अब्दुल समद, जागेश्वर गायकवाड़, एम बिन्नी सेमुएल।

सीएससीएस साउथ : टीम में गगनदीप सिंह (कप्तान), अक्षत मिश्रा, आदित्य सिंह, हर्ष शर्मा, शुभम मौर्य, सोहेल खान (विकेट कीपर), प्रिंस कुमार सिंह, युग दिपांशु, जिवेश बुट्टे, स्नेहिल चड्ढा, अनुराग यादव, आशीष चौहान और आनंद राव शामिल है।