
Bhilai 9 माह में ही दरका कैनाल रोड, निगम आया हरकत में
भिलाई. कैनाल रोड का निर्माण 28 करोड़ की लागत से किया गया है। लोकार्पण के बाद महज 9 माह बीते हैं और सड़क जगह-जगह से दरक रही है। इतना ही नहीं चेकर टाइल्स जगह-जगह टूट गई है। कैनाल रोड का काम 16 जनवरी 2018 में शुरू किया गया। इस काम को 2 साल में पूरा किया जाना था। एजेंसी ने काम को करते-करते 47 माह लगा दिया। निगम के अधिकारी काम को वर्क आर्डर के मुताबिक नहीं करवा पाए हैं। तब इसका आनन-फानन में लोकार्पण कर दिया गया।
यहां है खामियां
बीस मीटर खाली करवाना था जगह
कैनाल रोड के लिए एक छोर से दूसरे छोर तक बीस मीटर रास्ता खाली करवाना था। जिसमें दोनों ओर ७.५ मीटर सड़क, दोनों ओर दो-दो मीटर नाली और पाथवे, एक मीटर डिवाइडर बनाया जाना था। हथखोज की ओर से काम को सही तरीके से शुरू किया गया। खुर्सीपार चौक और उसके आगे बढ़ते-बढ़ते सड़क बनाने के उद्देश्य से ही भटक गए। यही वजह है कि बीस मीटर कई स्थान पर करीब १६ और १८ मीटर में आकर सिमट गया।
यहां भी काम है अधूरा
कैनाल रोड में चार स्थान पर बड़े चौक बनाए जाने थे। जोन-तीन मस्जिद चौक, मांझी चौक, खुर्सीपार गेट चौक, आईटीआई मार्ग क्रासिंग चौक शामिल है। 3 हजार मीटर लंबी इस सड़क को बनाया जाना था। अब तक एक सिरे से दूसरे सिरे तक दो मीटर का पाथवे और नाली का काम पूरा नहीं हुआ है। डिवाइडर का काम यहां अधूरा नजर आता है। हथखोज की ओर से जब कैनाल रोड में प्रवेश करते हैं तब वहां एक मीटर के डिवाइडर में पौधा लगाया गया है। वहीं नंदिनी रोड में जब निकलते हैं तो करीब 70 मीटर में डिवाइडर को आधा मीटर में तब्दील कर दिए हैं। जिससे ठेकेदार को न तो यहां पौधा लगाना पड़ा और न सड़क पौंधों और फूल से गुलजार होना था, वह भी नहीं हो पा रहा है।
जांच कर की जाएगी कार्रवाई
लोकेश चंद्राकर, आयुक्त, नगर पालिक निगम, भिलाई, ने बताया कि कैनाल रोड जगह-जगह दरक रही और पानी जमा हो रहा है, इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
01 Sept 2022 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
