
दर्दनाक हादसा: स्कूटर सवार बाप- बेटी को ट्रक ने मारी ठोकर, पुत्री की मौके पर मौत
एनएसपीसीएल पावर प्लांट में चालक अशोक साहू शनिवार को स्कूटर में बैठाकर बेटी को होंडा शोरुम भिलाई तीन छोड़ने जा रहे थे। सोमनी गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार एक कैप्शूल ट्रक ने ठोकर मार दिया। जिससे वह दूर जा गिरा, लेकिन बेटी ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आधे घंटे तक चक्काजाम कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को मॉर्च्युरी भेजा। घायल पिता को उपचार के बाद घर पहुंचाया गया। पुलिस की समझाइश के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए। भिलाई-3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि डुंडेरा निवासी अशोक साहू एनएसपीसीएल पावर प्लांट में वाहन चालक है। 15 दिन पहले ही बेटी पायल साहू ( 20 वर्ष) की होंडा शोरुम में जॉब लगी थी। सुबह साढ़े 9 बजे अशोक अपनी बेटी को छोड़ने भिलाई तीन के लिए निकले। वहीं से अपने ड्यूटी एनएसपीसीएल जाने वाले थे। अशोक साहू गाड़ी चला रहे थे। बेटी पीछे स्कूटर पर बैठी थी। सोमनी गांव पहुंचे। पीछे से पावर प्लांट के राखड़ बांध से निकलने वाले ट्रक सीजी 07 बीपी 8495 सामने से आ रही गाड़ी से साइड लेते समय अशोक की स्कूटर को पीछे से ठोकर मार दिया।
अशोक स्कूटर से दूर गिरा और बेटी ट्रक में फंस गई। इस बीच वह पहिया की चपेट में आ गई। पायल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। दो घंटे बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया।
भड़के ग्रामीण सड़क पर बैठ गए
घटना के बाद ग्रामीणों आक्रोशित हो गए। इकट्ठा होकर भारी वाहनों की यहां से आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर सड़क पर बैठ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को चक्काजाम खत्म करने समझाइश देती रही। आधा घंटे बाद सीएसपी छावनी कौशलेंद्र देव पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को यथासंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर चक्काजाम खत्म हुआ।
मां के साथ किराना दुकान में करती थी मदद
अशोक के छोटे भाई गुलाब साहू ने बताया कि 15 दिन पहले ही उसका जॉब होंडा शोरुम में लगा था। घर में किराए की दुकान है। पायल व उसकी मां भूनेश्वरी साहू सभांलती थी।
Published on:
25 Sept 2022 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
