19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dengue : दोगुनी रफ्तार से फैल रहा डेंगू, 22 दिन में 40 मरीज, CHMO अलर्ट मोड पर

Dengue Cases : टाउनशिप क्षेत्र में डेंगू का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी भी सबसे ज्यादा डेंगू मरीज सेक्टर-2 क्षेत्र से मिल रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Dengue :  दोगुनी रफ्तार से फैल रहा डेंगू, 22 दिन में 40 मरीज, CHMO अलर्ट मोड पर

,Dengue : दोगुनी रफ्तार से फैल रहा डेंगू, 22 दिन में 40 मरीज, CHMO अलर्ट मोड पर

भिलाई. टाउनशिप क्षेत्र में डेंगू का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी भी सबसे ज्यादा डेंगू मरीज सेक्टर-2 क्षेत्र से मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट में डेंगू के 12 नए मरीज मिले हैं। इसमें टाउनशिप क्षेत्र के सबसे अधिक 9 मरीज हैं। इसमें पांच बीएसएफ के जवान भी शामिल हैं।

जिले में डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के तमाम प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। मात्र 22 दिनों में संक्रमितों की संख्या 40 के पार पहुंच गई है, जिसमें से 18 मरीजों का अभी भी निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बीएसपी के सेक्टर-9 अस्पताल में 7 मरीज भर्ती हैं। स्पर्श हॉस्पिटल और शंकरा मेडिकल कॉलेज में तीन-तीन मरीजों का इलाज चल रहा है। बीएम शाह और जिला अस्पताल में दो-दो मरीज और रेनबो अस्पताल में एक मरीज भर्ती है।

हाउसिंग बोर्ड व जुनवानी से भी मिल रहे हैं मरीज

टाउनशिप के बाद डेंगू संक्रमितों का दायर पटरीपार के क्षेत्रों में बढ़ रहा है। 12 नए मरीजों में बजरंग पारा भिलाई-3 के अलावा हाउसिंग बोर्ड भिलाई, दीन दयाल कॉलोनी जुनवानी रोड से भी मरीज मिले हैं। कोहका और स्मृति नगर से मरीज मिल चुके हैं। कई क्षेत्रों में डेंगू के लक्षणों से पीड़ित मरीजों की जांच की गई है। उनकी रिपोर्ट आना बाकी है।

अब तक मिले मरीजों में 10 वर्ष से कम उम्र के आधा दर्जन बच्चे भी शामिल हैं। वर्तमान में बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि शुरुआती दिनों में मिले 3 वर्ष का मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गया है। इसके अलावा दर्जनभर महिलाएं भी संक्रमित हुई हैं।

टाउनशिप एरिया शुरुआत से ही डेंगू के मरीजों का हॉट स्पॉट बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग और भिलाई नगर निगम के अफसरों ने दावा किया था कि उन्होंने बीएसपी प्रबंधन के साथ मिलकर 48 टीमें गठित की है, जो डोर टू डोर मॉनिटरिंग कर रही हैं। साथ ही प्रभावित क्षेत्र के एक-एक घर में दस्तक देने का भी दावा किया था। उनका यह दावा भी फेल होता दिख रहा है।

डेंगू का हॉटस्पॉट बन चुके भिलाई निगम क्षेत्र से ही 36 मरीज मिले हैं। पैरामिलिट्री के जवान भी पीड़ित होने लगे हैं। नए मिले 12 मरीजों में बीएसएफ के 5 जवान शामिल हैं, जो बाहर से आए थे और आते ही बीमार हो गए। सेक्टर-4 से दो और सेक्टर-6 से तीन मरीज मिले हैं। सेक्टर-2 से चार नए संक्रमित मिले हैं। सभी का सेक्टर-9 और निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।