
देवांगन समाज 14 को मनाएगा परमेश्वर महोत्सव, युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन
बसंत पंचमी के दिन देवांगन समाज की ईष्ट देवी माता परमेश्वरी की होगी पूजा
देवांगन जन कल्याण समिति भिलाई के पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया। तय किया गया कि 14 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन देवांगन समाज की ईष्ट देवी माता परमेश्वरी की पूजा व भव्य परमेश्वरी महोत्सव कार्यक्रम करने का निर्णय लिया है। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने किया।
निकाली जाएगी शोभा यात्रा
परमेश्वरी महोत्सव के मौके पर ईष्ट देवी माता परमेश्वरी की शोभा यात्रा निकालने, शादी योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन कार्यक्रम करने, समाज की प्रतिभाओं, दानदाताओं, श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर समाज की स्मारिका आवरण का 27 वां अंक भी प्रकाशित किया जाएगा। इसमें प्रकाशनार्थ देवांगन समाज के रचनाकारों से समाजोपयोगी लेख, कविताएं, रचनाएं आमंत्रित किए गए हैं।
किया सम्मानित
महोत्सव में देवांगन समाज के कलाकार जसगीत व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश करेंगे। बैठक में ताश के पत्तों पर आधारित पहले गेम में शकुंतला बांकुरे प्रथम, प्रभा देवांगन द्वितीय, हेमलता नेतराम देवांगन तृतीय व दूसरे गेम में प्रभा देवांगन प्रथम, हेमलता विष्णु देवांगन द्वितीय, भगवती देवांगन तृतीय स्थान पर विजेता रहे। इन सभी को पुरस्कृत भी किया गया। समिति के अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से परमेश्वरी महोत्सव को सफल बनाने के लिए अभी से जुट जाने की अपील की।
आय व्यय का दिया ब्योरा
इस मौके पर बैठक में मंदिर प्रभारी राजू देवांगन ने आय व्यय प्रस्तुत किया। देवांगन जन कल्याण समिति, भिलाई के सचिव विनोद देवांगन, उपाध्यक्ष दिनेश देवांगन, रेशमलाल लाल देवांगन, कल्पना देवांगन, सहसचिव जितेंद्र बांकुरे, होमलाल देवांगन, भगवती देवांगन, दुर्ग जिला देवांगन समाज के कोषाध्यक्ष व समाज कल्याण विभाग प्रभारी राजेंद्र लिमजे, झनक देवांगन, खेल विभाग प्रभारी हेम कैलाश देवांगन, वैवाहिकी प्रभारी श्रवण देवांगन, भवन प्रभारी सत्यपाल देवांगन, मंदिर प्रभारी राजू देवांगन, हरिशंकर देवांगन, रामकुमार देवांगन, दयाराम देवांगन, महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका सुमन देवांगन, सचिव जयश्री देवांगन, कोषाध्यक्ष शकुंतला बांकुरे, लक्ष्मी देवांगन, कामना देवांगन, कल्पना देवांगन, कविता देवांगन, दमयंती देवांगन, अरूणा देवांगन, हेमलता देवांगन, मीनाक्षी देवांगन, प्रभा देवांगन, शकुनदेवी, विनीता देवांगन, काजल देवांगन, तनुजा देवांगन, विद्या देवांगन, आशाकिरण देवांगन, योग्यता देवांगन मौजूद थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सचिव विनोद देवांगन ने किया।
Published on:
14 Dec 2023 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
