22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diarrhea: डायरिया से हाहाकार, अब तक 2 की मौत… 60 बीमार, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Diarrhea: Causes, Symptoms, and Treatments- डायरिया का शुरुआती लक्षण है बार-बार दस्त लगना। दस्त पतला होता है, उसमें पानी का अंश ज्यादा होता है। डायरिया जल्दी काबू में न आए तो डीहाइड्रेशन की स्थिति पैदा हो सकती है और मरीज कमजोरी महसूस कर सकता है।

2 min read
Google source verification
.

file photo

Diarrhea: डायरिया ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरू कर दिया है। भिलाई कैंप-1 भिलाई में डायरिया से 12 साल की बच्ची व 27 साल के एक युवक की मौत हो गई। वहीं मोहल्ले के 60 से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हैं। पीड़ितों को अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल कराया गया है। कैंप-1 क्षेत्र में मंगलवार की शाम से डायरिया की शिकायत मिलनी शुरू हुई।

अस्पतालों में दाखिल मरीज और उनके परिजनों का कहना है, नगर निगम का सप्लाई वाला पानी कई दिनों से साफ नहीं आ रहा है जिसकी वजह से लोगों को उल्टी-दस्त की समस्या हो रही है। इधर, लाल बहादुर शास्त्री, शासकीय अस्पताल सुपेला में बुधवार की सुबह करीब 5 बजे युवक कुश डहरे (27) की मौत हो गई। कुमारी एम. माधवी (12) ने भी दम तोड़ दिया। सुपेला अस्पताल में ही करीब 30 मरीजों को दाखिल कराया गया है, जिनमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। एक ही परिवार के एक से अधिक लोग भी डायरिया की चपेट में आ गए हैं।

डायरिया के लक्षण (symptoms of diarrhea)
डायरिया का शुरुआती लक्षण है बार-बार दस्त लगना। दस्त पतला होता है, उसमें पानी का अंश ज्यादा होता है। डायरिया जल्दी काबू में न आए तो डीहाइड्रेशन की स्थिति पैदा हो सकती है और मरीज कमजोरी महसूस कर सकता है। ऐसी स्थिति में बुखार आना सामान्य बात है।

डायरिया के कारण (causes of diarrhea)
बासी भोजन तथा बाहर के खाने से भी हो सकता है।
प्रदूषित पानी पीने से डायरिया की स्थिति पैदा हो सकती है।
बैक्टीरियल इंफेक्शन भी हो सकता है कारण।
ठंड के मौसम में कम पानी पीने से डायरिया की स्थिति पैदा हो सकती है।

बचाव (Precautions of diarrhea)
अच्छी तरह ऊनी कपड़े पहने।
पानी और तरल पदार्थ भरपूर मात्रा में लें।
हल्का गुनगुना पानी पिएं। बासी चीजें खाने से बचें।
सर्दी-जुकाम या बुखार होने पर हैवी डोज की दवाइयां न लें।
यदि डायरिया से ग्रसित हैं तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा लें।