scriptDiwali 2023: Advance booking of 250 cars for Dhanteras Bhilai | Diwali 2023: धनतेरस के लिए 250 कारों की एडवांस बुकिंग कैशबैक ऑफर से लेकर फाइनेंस की फीस घटी | Patrika News

Diwali 2023: धनतेरस के लिए 250 कारों की एडवांस बुकिंग कैशबैक ऑफर से लेकर फाइनेंस की फीस घटी

locationभिलाईPublished: Nov 08, 2023 04:58:00 pm

Submitted by:

Khyati Parihar

Diwali 2023: धनतेरस और दीपावली पर दिल खोलकर खरीदारी कीजिए। कारोबारियों ने ग्राहकाें फायदा पहुंचाने धमाकेदार ऑफर लॉन्च कर दिए हैं।

Diwali 2023: Advance booking of 250 cars for Dhanteras Bhilai
धनतेरस के लिए 250 कारों की एडवांस बुकिंग कैशबैक ऑफर से लेकर फाइनेंस की फीस घटी
भिलाई। Diwali 2023: धनतेरस और दीपावली पर दिल खोलकर खरीदारी कीजिए। कारोबारियों ने ग्राहकाें फायदा पहुंचाने धमाकेदार ऑफर लॉन्च कर दिए हैं। सबसे बड़ा ऑफर इस साल ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री देने जा रही है, जिसमें ग्राहक को 25 हजार से लेकर एक लाख रुपए का डिस्काउंट, कैशबैक और स्क्रैच एंड विन ऑफर मिलेंगे। कार डीलर्स ने शोरूम को दुल्हन की तरह सजाना शुरू कर दिया है। शहर के ऑटामोबाइल शोरूम में करीब 250 से अधिक कारों की बुकिंग हो चुकी है। डीलर्स के मुताबिक इस दिवाली शहर में एक हजार नई व यूज्ड कारें नए खरीदार के जरिए सड़काें पर दौड़ती दिखेंगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.