12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डोर-टू-डोर आज से आएगा टाउनशिप में रिक्शा, खुद लाकर डालना होगा कचरा

विसिल बजने पर डालना है कचरा,

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jun 04, 2023

डोर-टू-डोर आज से आएगा टाउनशिप में रिक्शा, खुद लाकर डालना होगा कचरा

डोर-टू-डोर आज से आएगा टाउनशिप में रिक्शा, खुद लाकर डालना होगा कचरा

भिलाई. टाउनशिप में सोमवार से डोर-टू-डोर रिक्शा पहुंचना शुरू हो जाएगा। यहां बदलाव यह आया है कि कचरा लाकर खुद ही रिक्शा में डालना होगा। पहले की तरह घर-घर जाकर कचला कलेक्ट नहीं किया जाएगा। टाउनशिप में लोगों को आदत है कि कचरा लेने श्रमिक घर के दरवाजे तक आता रहा है। अब इसमें तब्दीली की गई है। वहीं अगर कोई कचरा रास्ते में या बाहर किसी भी जगह फेंकते हैं, तब उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विसिल बजने पर डालना है कचरा
हर दिन एक सड़क में रिक्शा पहुंचने का समय तय हो जाएगा। रिक्शा लेकर आने वाला श्रमिक विसिल बजाएगा। इसके बाद लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग इस रिक्शा में डालना है। इस तरह से लंबे समय से कचरा लेने का जो काम ठप पड़ा था वह फिर से पटरी पर लौट रहा है। यह लोगों के लिए राहत की बात है।

1 रिक्शा चालक पहुंचेगा 170 घर
एक रिक्शा चालक कचरा एकत्र करने के लिए टाउनशिप के तय किए गए 170 घरों तक पहुंचेगा। इस तरह के 180 रिक्शा चालक टाउनशिप के तमाम घरों व बाजारों से कचरा डोर-टू-डोर कलेक्ट करेंगे। नए रिक्शे टाउनशिप में पहुंच चुके हैं। इसके पहले घर-घर से कचरा एकत्र करने ट्रेक्टर पहुंचा करता था। अब उस काम को रिक्शा से किया जाएगा।