13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DEO ने भेजी जांच टीम तो 40 स्कूलों की सच्चाई जानकर रह गए हैरान, कटेगा 30 शिक्षकों के एक दिन का वेतन

समय पर स्कूल नहीं पहुंचने और समय से पहले स्कूल छोडऩे की मिल रही शिकायतों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) प्रवास बघेल ने सोमवार को जिले के स्कूलों में जांच टीम भेजी।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Sep 10, 2019

DEO ने भेजी जांच टीम तो 40 स्कूलों की सच्चाई जानकर रह गए हैरान, कटेगा 30 शिक्षकों के एक दिन का वेतन

DEO ने भेजी जांच टीम तो 40 स्कूलों की सच्चाई जानकर रह गए हैरान, कटेगा 30 शिक्षकों के एक दिन का वेतन

भिलाई. समय पर स्कूल नहीं पहुंचने और समय से पहले स्कूल छोडऩे की मिल रही शिकायतों के बाद जिला शिक्षा अधिकारी Durg DEO (डीईओ) प्रवास बघेल ने सोमवार को जिले के स्कूलों में जांच टीम भेजी। दस अधिकारियों की टीम ने 40 स्कूलों (Government school in Durg) की जांच की, जिसमें 30 शिक्षक (Government teacher) नदारद मिले।

औचक निरीक्षण किया
डीईओ के अनुसार समय पर स्कूल नहीं पहुंचने वाले शिक्षकों को कोई रियायत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान ही सच्चाई सामने आती है, इसलिए उनकी टीम ने बिना किसी को जानकारी दिए यह छापामार कार्रवाई की,ताकि हकीकत सामने आ सकें। कई स्कूलों में तो शिक्षक पूरे एक पीरियड बीत जाने के बाद स्कूल पहुंचे।

इनके वेतन कटौती के आदेश
प्राथमिक शाला कोहका- ओम प्रकाश चतुर्वेदी, शिवेन्द्र साहू, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, प्राथमिक शाला नेहरू तकियापारा- प्रधान पाठक, एसके शर्मा, फरहान जवीन, महिमा पीटर, निजामुद्दीन, प्राथमिक शाला तकियापारा- ईश्वर साव, दीनानाथ शार्वा, अन्नु यादव, मोतीराम पटेल, प्राथमिक शाला सरदार पटेल- पंकज राजपूत, अंग्रेजी माध्यम शाला दुर्ग- मधुलिका शुक्ला, ममता मेहरा, पूर्व माध्यमिक शाला तितुरडीह क्रमांक-1- विमला वर्मा।

सुभाष प्राथमिक शाला दुर्ग- प्रधानपाठक धनेश्वरी चंद्राकर, शाला हाउसिंग बोर्ड भिलाई- लेखू राम कवंर, विजेन्द्र कुमार यादव, पूर्व मा. शाला हाउसिंग बोर्ड- सुभ्रा चक्रवर्ती, वीणआ सोनी, स्वाति शुक्ला, प्रधी श्रीवास्तव, प्राथमिक शाला शारदा पारा- विनोद कुमार नाग, पूर्व.मा. शाला तिलकनगर- आरती श्रीवास्तव, राजकुमारी दिल्लीवार, कांति यादव, प्राथमिक शाला तितुरडीह क्रं.-1- जयश्री , प्रधानपाठक शिव प्रसाद बंजारे, फरीदा हसन, प्राथमिक शाला तितुरडीह क्रं.-2- धनंजय मिश्रा,
प्राथमिक शाला शक्तिनगर- कल्पना अग्रवाल, शचि ठाकुर।

10 अफसर ने की जांच
शिक्षा विभाग में लंबे समय बाद एक साथ 10 अधिकारी स्कूल के निरीक्षण में निकले। इनमें डॉ रजनी नेलसन, पुष्पा पुरुषोत्मन, अमित घोष, एएनवी सत्यानारायण स्वामी, सुरेन्द्रपांडेय,ओपी राजपूत, नीलम राजपूत, राजेश्वरी चंद्राकर, संध्या ढीढ़ी एवं प्रतिष्ठा शुक्ला शामिल थी।