
दुर्ग. पहले मोबाइल से दोस्ती गांठी और बाद में शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बना लिए। युवती को अंधेरे में रखकर वीडियो क्लिप भी बनाया और सार्वजनिक करने का धमकी देकर 5 लाख रुपए ऐठ लिए। इस करतूत को अंजाम देने वाले केलाबाड़ी के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस के मुताबिक पीडि़त युवती का आरोपी केलाबाड़ी निवासी समीर गिलानी से उसकी पहचान 7 साल पहले हुई थी। युवती व आरोपी का पहला परिचय मोबाइल पर हुआ। इस दौरान आरोपी ने स्वयं को मीडिया कर्मी और शेयर मार्केटिंग मैनेजर और काम के सिलसिले में अक्सर बाहर आना जाना होना बताता था। एक दिन आरोपी ने रायपुर में शिफ्ट होना बताकर युवती को रायपुर सड्डू स्थित अपने निवास में बुलाया और दैहिक शोषण किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 384, एसटी-एससी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
ढोकला के साथ दी बेहोशी की दवा
पुलिस ने युवती के हवाले से बताया कि आरोपी ने उसे सड्डू स्थित अपने आवास में बुलाकर ढोकला खाने को दिया। जिसे खाने के बाद युवती का सिर चकराने लगा और वह बेहोश हो गई। युवती का आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो भी बनाए।
7 साल तक किया दैहिक शोषण
युवती के मुताबिक इसके बाद से आरोपी उसके साथ शादी का प्रलोभन देकर लगातार 7 सालों तक दैहिक शोषण करता रहा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शादी का दबाव बनाने पर गाली-गलौज करने लगा था। इस दौरान वह जातिगत गालियां भी देता था और मारपीट भी करता था। जिसके चलते उसने पुलिस का दरवाजा खटखटाया।
क्लीपिंग वायरल करने की धमकी
पीडिता की रिर्पोट के अनुसार आरोपी समीर गिलानी ने अश्लील वीडियो बना लिया था।इसे दिखाकर वायरल करने की धमकी देता था व ब्लैकमेलिंग करता था। युवती के मुताबिक आरोपी ने ब्लेकमेलिंग कर उससे 5 लाख रुपए ले लिए हैं।
इस तरह खुला आरोपी का सच
पीडि़त युवती के मुताबिक कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात एक अन्य महिला से हुई। जिसने बताया कि आरोपी समीर गिलानी धोखेबाज किस्म का व्यक्ति है और आरोपी ने उससे भी 2 लाख 30 हजार रुपए और उनके पहचान के अख्तर खान से 1 लाख 50 हजार रुपए के सामान लेकर धोखाधड़ी किया है।
Updated on:
07 Aug 2017 12:23 pm
Published on:
07 Aug 2017 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
