जेवरा चौकी प्रभारी देवशरण सिंह के मुताबिक नाबालिग के नाना-नानी ने 7 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जानकारी दी थी कि उनकी नातिन सब्जी बाड़ी में काम करने जाती थी। घटना के दिन सुबह से निकली और वापस घर नहीं लौटी। पुलिस ने संदेह के आधार पर बाड़ी में आने जाने वाले अर्जुन पर नजर रखना शुरू किया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर अरसनारा की बाड़ी में दबिश दी। नाबालिग बाड़ी में ही मिली। पूछताछ मेंं नाबालिग ने खुलासा किया कि अर्जुन उसे शादी का प्रलोभन देकर लगातार दुष्कर्म कर रहा है। बयान को आधार बनाते हुए जेवरा पुलिस ने दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक नाबालिग अपने नाना नानी के घर रहती है। नाबालिग कुछ माह की थी तब उसके पिता की मौत हो गई। इसके बाद नाबालिग को लेकर मां अपने माता पिता के घर चली आई। कुछ वर्ष पहले ही नाबालिग की मां ने दूसरी शादी कर ली। तब से नाबालिग अपने नाना के घर रह रही है।