17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 साल की नाबालिग को पत्नी बनाउंगा कह ले गया सब्जी बाड़ी में और …

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में जेवरा पुलिस ने अरसनारा स्थित सब्जी बाड़ी के सुपरवाइजर अर्जुन पटेल (29) को गिरफ्तार किया है। अर्जुन 16 साल की नाबालिग को बाड़ी में रखकर दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
16 साल की नाबालिग को पत्नी बनाउंगा कह ले गया सब्जी बाड़ी में और ...

16 साल की नाबालिग को पत्नी बनाउंगा कह ले गया सब्जी बाड़ी में और ...

दुर्ग@Patrika. नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले में जेवरा पुलिस ने अरसनारा स्थित सब्जी बाड़ी के सुपरवाइजर अर्जुन पटेल (29) को गिरफ्तार किया है। अर्जुन 16 साल की नाबालिग को बाड़ी में रखकर दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि अर्जुन मूलत: ग्राम नखजाड़ा जिला भुज गुजरात का रहने वाला है। वह कुछ वर्ष पहले ही वह यहां आया है।

घटना के दिन से घर नहीं लौटी
जेवरा चौकी प्रभारी देवशरण सिंह के मुताबिक नाबालिग के नाना-नानी ने 7 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जानकारी दी थी कि उनकी नातिन सब्जी बाड़ी में काम करने जाती थी। घटना के दिन सुबह से निकली और वापस घर नहीं लौटी। पुलिस ने संदेह के आधार पर बाड़ी में आने जाने वाले अर्जुन पर नजर रखना शुरू किया। मोबाइल लोकेशन के आधार पर अरसनारा की बाड़ी में दबिश दी। नाबालिग बाड़ी में ही मिली। पूछताछ मेंं नाबालिग ने खुलासा किया कि अर्जुन उसे शादी का प्रलोभन देकर लगातार दुष्कर्म कर रहा है। बयान को आधार बनाते हुए जेवरा पुलिस ने दुष्कर्म का अपराध दर्ज किया।

मां के दूसरी शादी कर लेने से नानी ने पाला
पुलिस के मुताबिक नाबालिग अपने नाना नानी के घर रहती है। नाबालिग कुछ माह की थी तब उसके पिता की मौत हो गई। इसके बाद नाबालिग को लेकर मां अपने माता पिता के घर चली आई। कुछ वर्ष पहले ही नाबालिग की मां ने दूसरी शादी कर ली। तब से नाबालिग अपने नाना के घर रह रही है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर .. ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.