
Durg Nikay Chunav Result: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। पूरे 10 नगर निगम में कमल खिला है। इधर दुर्ग नगर निमम में बीजेपी मेयर प्रत्याशी अलका बाघमार कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता से 67295 वोटों से विजयी घोषित हुई है। इसके अलावा बीजेपी के 44 वार्ड पार्षद भी चुनाव जीते हैं। जबकि कांग्रेस को 10 वार्डों में जीत नसीब हुई है। इस जीत से बीजेपी में खुशी की लहर दौड़ गई।दुर्ग जिले के नगर पंचायत उतई में बीजेपी की सरकार बनी है. अध्यक्ष पद में बीजेपी के सरस्वती नरेंद्र साहू ने जीत दर्ज की है।
नगर पंचायत में बीजेपी का कब्जा: नगर पंचायत अमलेश्वर में पहली बार बीजेपी का कब्जा हुआ है। बीजेपी प्रत्याशी दयानंद सोनकर 319 मतों से जीते हैं।
बीजेपी - अलका बाघमार 107642
कांग्रेस - प्रेमलता 40347
वोटों का अंतर - 67295
नोटा - 2912
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा- प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर है। इस अभूतपूर्व जनादेश के लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार। भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं ने जिस तरह डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया, जिस तरह संगठन ने कुशल रणनीति के तहत इस चुनाव में भी भागीदारी की यह निर्णायक बढ़त उसी की है। भाजपा सरकार के कार्यों से जो जन विश्वास बढ़ा, वह जनादेश में बदलता दिख रहा है। हम और अधिक उत्साह के साथ जनाआकांक्षाओं पर खरा उतरने परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे। पुनः आभार।
Published on:
15 Feb 2025 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
