19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुक्का बारों पर दुर्ग पुलिस की छापेमार कार्रवाई, आधी रात CSP के साथ नौ थाना प्रभारियों की टीम ने दी दबिश, 3 संचालकों पर जुर्म दर्ज

नियम विरूद्ध तंबाकू उत्पाद का सेवन कराने वाले कैफे फ्लोरा स्मृति नगर, क्रॉस रोड स्मृति नगर और गोल्डन लगून मोहन नगर पर पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jul 18, 2021

हुक्का बारों पर दुर्ग पुलिस की छापेमार कार्रवाई, आधी रात CSP के साथ नौ थाना प्रभारियों की टीम ने दी दबिश, 3 संचालकों पर जुर्म दर्ज

हुक्का बारों पर दुर्ग पुलिस की छापेमार कार्रवाई, आधी रात CSP के साथ नौ थाना प्रभारियों की टीम ने दी दबिश, 3 संचालकों पर जुर्म दर्ज

भिलाई. हुक्का बारों से मिली रही लगातार शिकायत को देखते हुए दुर्ग पुलिस ने शनिवार देर रात ट्विनसिटी के डेढ़ दर्जन से ज्यादा रेस्टोरेंट, कैफे, होटल और हुक्का बारों में छापेमार कार्रपवाई की गई। पुलिस की कार्रवाई से देर रात तक हड़कंप मचा रहा। नियम विरूद्ध तंबाकू उत्पाद का सेवन कराने वाले कैफे फ्लोरा स्मृति नगर, क्रॉस रोड स्मृति नगर और गोल्डन लगून मोहन नगर पर पुलिस ने कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने तीनों कैफे में अनियमितता देखते हुए संचालकों के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया है।

50 से ज्यादा पुलिसकर्मी रहे कार्रवाई में शामिल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग एसपी के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक छावनी के नेतृत्व में 9 थाना प्रभारियों के साथ विशेष टीम का गठन किया गया था। रात करीब दस बजे टीम ने दुर्ग-भिलाई शहर के 18 से अधिक हुक्का बार, कैफे, रेस्टोरेंट्स में दबिश दी। इस छापेमार कार्रवाई में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल थे। कार्रवाई में समय सीमा से अधिक अवधि तक संचालन एवं तम्बाकू प्रतिषेध अधिनियम उल्लंघन करते पाए जाने पर तीन हुक्का बार संचालकों पर कार्रवाई की गई। छत्तीसगढ़ धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत जुर्माना लगाते हुए भारतीय दण्ड संहिता की धारा 270 के तहत अपराध कायमी भी किया गया।