17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना लॉकडाउन में चोरी और लूट के अरोपियों को पकडऩे वाले पुलिस जवानों का SP ने किया सम्मान, कहा रंग लाई मेहनत

Durg police: कोरोना में लॉकडाउन (coronavirus lockdown in CG) के बीच लूट, चोरी, चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल आरोपियों को पकडऩे में सफल हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

May 22, 2021

कोरोना लॉकडाउन में चोरी और लूट के अरोपियों को पकडऩे वाले पुलिस जवानों का SP ने किया सम्मान, कहा रंग लाई मेहनत

कोरोना लॉकडाउन में चोरी और लूट के अरोपियों को पकडऩे वाले पुलिस जवानों का SP ने किया सम्मान, कहा रंग लाई मेहनत

भिलाई. कोरोना में लॉकडाउन के बीच लूट, चोरी, चेन स्नेचिंग की वारदात में शामिल आरोपियों को पकडऩे में सफल हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने उनका हौसला अफजाई करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंटकर पुरस्कृत किया। एसपी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में कानून व्यवस्था के साथ-साथ अपराधों पर भी नकेल कसने में सफलता मिली है। भिलाई-दुर्ग शहर में एटीएम चोरी, कुम्हारी में मोबाईल चोरी, दुर्ग और रायपुर क्षेत्र में महिलाओं से मोबाइल व चेन स्नेचिंग, वाई शेप ब्रिज में मारपीट कर ऑटो लूट कर फ रार होने वाले आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। साथ ही जामुल में 102 पेटी शराब जब्ती के मामले में सराहनीय कार्य किया है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि इसी लगन और ईमानदारी से आगे भी रिजल्ट देते रहेंगे, यह उम्मीद करता हूं। इस अवसर पर सिटी एएसपी संजय कुमार ध्रुव और ग्रामीण एएसपी अनंत कुमार साहू, सीएसपी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचरी उपस्थित रहे। प्रशस्ति पत्र वितरण में रक्षित केन्द्र निरीक्षक नीलेश द्विवेदी शामिल रहे।

जानिए किस मामले में मिला पुरस्कार
दुर्ग एटीएम चोरी- आरक्षक जावेद खान, प्रदीप सिंह, फारुख खान, धीरेन्द्र यादव, चित्रसेन साहू ने 7 घंटा के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया।
मोबाइल चोरी- सहायक उपनिरीक्षक मानसिंह सोनवानी, वाहन चालक आरक्षक मुकेश कुजुर ने चोरी के 25 मोबाइल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।
शराब जब्ती- सहायक उपनिरीक्षक पूर्ण बहादुर, आरक्षक संतोष कुमार, जुगुनू सिंह, उपेन्द्र यादव, पन्ने लाल, साहबाज खान, समीम खान ने मिलकर कंपनी में दबिश दी और 102 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया।
मोबाइल झपटमारी व चेन स्नेचिंग- सहायक उपनिरीक्षक पूर्ण बहादुर, आरक्षक अनुप शर्मा, जुगुनू सिंह, उपेन्द्र यादव, पन्नेलाल, साहबाज खान, समीम खान, पंकज चतुर्वेदी ने महिलाओं के साथ झपटमारी और चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया।

वाय शेप ब्रिज के पास लूट-ट्रैफिक उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह, ट्रैफिक प्रधान आरक्षक सुशील पांडेय, ट्रैफिक आरक्षक अंकित राय ने डीपीएस चौक पर ऑटो लूट कर भाग रहे आरोपी को पकड़ा था।