
भिलाई. कांकेर जिले का भानुप्रतापपुर अब दुर्ग से सीधी रेल सेवा से जुड़ गया है। इस रूट पर 14 अप्रैल को पहली बार यात्री ट्रेन चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजापुर से वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के जरिए बटन दबाकर इस पैसैंजर ट्रेन को रवाना करेेंगे। भानुप्रतापुर में मंच के साथ ट्रेन ऐसी जगह खड़ी की जाएगी जहां से वह प्रधानमंत्री को स्पष्ट नजर आए।
लोगों में उत्साह
बीजापुर से जब प्रधानमंत्री बटन दवाएंगे तब ट्रेन की रवानगी उन्हें दिखाई देगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए ट्रेन देखकर वे बटन दबाएंगे तब ट्रेन भानुप्रतापपुर से दुर्ग के लिए रवाना होगी। ट्रेन सेवा को लेकर भानुप्रतापपुर व आसपास के इलाके के लोगों में जबरदस्त उत्साह है। रेलवे समेत कांकेर जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
रेलवे डीआरएम पहुंचे भानुप्रतापपुर
रेलवे के डीआरएम कौशल किशोर व राज्य शासन के वरिष्ठ आइएएस अफसर सोनमणि वोरा ने पूरी टीम के साथ मंगलावार को नवनिर्मित भानुप्रतापपुर स्टेशन का दौरा किया और तैयारी का जायजा लिया। वे वहां करीब चार घंटे रहे। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। मंच से लेकर ट्रेन को खड़ी करने की दिशा व सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से चर्चा की।
अफसर पहुंचे स्टेशन
कांकेर कलेक्टर टीजे सोनवानी, एएसपी जयप्रकाश बडाई, एसडीएम प्रेमलता मंडावी, एसएसबी 33 बटालियन के कमांडेंट सहित रेलवे के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर आनद सिंह मौजूद थे। ट्रेन में सफर करने वाले मुसाफिरों को टिकट शनिवार को जारी किए जाएंगे। पैसैंजर ट्रेन १३ अप्रैल की रात को दुर्ग से भानुप्रतापपुर पहुंचाई जाएगी। इसी ट्रेन को प्रधानमंत्री बटन दबाकर रवाना करेंगे। डीआरएम ने पूरे स्टेशन में एलइडी लाइट लगाने के निर्देश दिए। स्टेशन से लेकर आसपास का क्षेत्र लाइट से जगमगाएगा।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम
भानुप्रतापपुर स्टेशन परिसर में मंच ऐसी जगह बनाई जाएगी जिसका वीडियो विजुअल सीधे प्रधानमंत्री को दिखे। डीआरएम ने इसके लिए मंच के आकार व सही दिशा के बारे में अधिकारियों से मशविरा किया। भानुप्रतापपुर से गुदुम तक जाने वाली यह यह ट्रेन 180 मीटर लंबी होगी जिसमें करीब 8 कोच लगेंगे। डीआरएम कौशल किशोर ने बताया कि ट्रेन रवाना होने से पहले यह एक सादे समारोह में पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
Published on:
11 Apr 2018 12:12 pm
