11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भिलाई में ED का छापा, शराब ट्रांसपोर्टर के ठिकानों में चल रही जांच, हो सकता है बड़ा खुलासा

ED raid in Bhilai : जानकारी के मुताबिक अवैध उगाही की रकम हवाला के ज़रिए बाहर भेजने के कनेक्शन में अनवर ढेबर से पूछताछ बाद ईडी की कई टीमें भिलाई में जांच कर रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
भिलाई में ED का छापा, शराब ट्रांसपोर्टर के ठिकानों में चल रही जांच, हो सकता है बड़ा खुलासा

भिलाई में ED का छापा, शराब ट्रांसपोर्टर के ठिकानों में चल रही जांच, हो सकता है बड़ा खुलासा

भिलाई. ED raid in Bhilai : शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह के नेहरू नगर, सूर्या रेसिडेंसी और खुर्सीपार में ईडी ने रेड मारी है। मिली जानकारी के मुताबिक अवैध उगाही की रकम हवाला के ज़रिए बाहर भेजने के कनेक्शन में अनवर ढेबर से पूछताछ बाद ईडी की कई टीमें भिलाई में जांच कर रही हैं।

सूत्रों का दावा है कि करोड़ों के लेन देन का खुलासा हो सकता है। जानकारी मिली है कि शराब और हवाला सिंडिकेट में भिलाई के शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह समेत दो अन्य से ईडी की पूछताछ जारी है। ईडी की टीम ने इसके पहले 31 मार्च को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में करीब 18 लोगों के 26 ठिकानों पर छापेमारी की थी। बड़े शराब कारोबारी अमोलक सिंह भाटिया, पप्पू भाटिया, अनवर ढेबर, विनोद बिहारी, सौरभ केडिया, मनजीत चावला सहित अन्य लोगों के ठिकानों के आलावा आबकारी विभाग के अधिकारियों के घर में छापा मारा था।


ईडी ने आधिकारिक तौर पर दावा किया है कि कारोबारी ढेबर और उसके साथियों ने प्रदेश में शराब के नाम पर एक सिंडिकेट खड़ा किया, जो सरकारी दुकानों में शराब की बोतल पहुंचने तक अपना मुनाफा उसमें जोड़ लिया करता था। इसमें शराब की बोतल बनाने से लेकर शराब की लेबलिंग करने वालों तक से वसूली की गई।