19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक देवेंद्र यादव के घर ED की दबिश को भाजपाइयों ने बताया बर्थडे का गिफ्ट, बंगले के बाहर लग रहे ED- मोदी के खिलाफ नारे

ED Raid in Chhattisgarh: बताया जा रहा है ईडी की टीम जहां देवेंद्र यादव के बंगले के अंदर जमी है तो वहीं दुर्ग पुलिस ने पूरे बंगले को बाहर से घेर लिया है। दुर्ग पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव खुद वहां पहुंचे। उन्होंने अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन किसी को भी सीआरपीएफ के जवानों ने अंदर नहीं जाने दिया।

2 min read
Google source verification
विधायक देवेंद्र यादव के घर ED की दबिश को भाजपाइयों ने बताया बर्थडे का गिफ्ट, बंगले के बाहर लग रहे ED- मोदी के खिलाफ नारे

विधायक देवेंद्र यादव के घर ED की दबिश को भाजपाइयों ने बताया बर्थडे का गिफ्ट, बंगले के बाहर लग रहे ED- मोदी के खिलाफ नारे

ED Raid in Chhattisgarh: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के घर में ईडी के छापे के बाद उनके सेक्टर 5 स्थित निवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस समर्थक धरने पर बैठ गए हैं। ‌‌वे सुबह 11 बजे से भजन और हनुमान चलीसा का पाठ करके ईडी और मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं भाजपा नेता और पार्षद रिकेश सेन, नेता प्रतिपक्ष भोजराज भोजू, उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह, पीयुष मिश्रा व अन्य भाजपा नेताओं ने ईडी की रेड को विधायक का जन्मदिन का गिफ्ट बताया है। विधायक देवेंद्र यादव का 19 फरवरी को जन्मदिन था। उन्होंने रातभर जन्मदिन मनाया और अगले दिन सुबह ईडी की टीम उनके बंगले में पहुंच गई।

छत्तीसगढ़ में सोमवार सुबह करीब 13 कांग्रेस नेताओं के घर और ठिकानों पर ED ने दबिश दी है। ईडी की टीम सुबह 6 बजे से विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित निवास और उनके भाई और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र यादव के हाउसिंह बोर्ड स्थित आवास में जमी हुई है। ईडी के अधिकारी अंदर जांच कर रहे हैं और किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। कार्रवाई के दौरान विधायक देवेंद्र यादव अंदर हैं। ईडी के अधिकारी उनसे सवाल जवाब कर रहे हैं।

विधायक के घर में ईडी रेड की सूचना मिलते ही उनके निवास में बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्षद और अन्य नेता और कार्यकर्ता पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान किसी को भी बंगले के अंदर नहीं जाने दिया गया। इससे सभी कार्यकर्ता बंगले के मुख्य गेट के बाहर ही ढोलक, मजीरा लेकर बैठ गए हैं।