20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Education News: B-Tech विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी! कॉलेज चेंज करने पर कोर्स में नहीं होगा बदलाव, प्लेसमेंट में भी होगा ये फायदा…

Future of B.Tech: बीटेक सहित विभिन्न तकनीकी कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को उस वक्त सबसे अधिक परेशानी होती है, जब उन्हें अचानक से विश्वविद्यालय बदलना पड़ता है। नए विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरा कोर्स बदल जाता है। इस समस्या को दूर करने इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईएसटीयू) बड़ी पहल करने जा रही है। हाल ही में हुई विश्वविद्यालयों की बैठक में तय किया गया है कि देश की तमाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी अपने पाठ्यक्रम में एकरूपता लाएंगे।

2 min read
Google source verification
csvtu.jpg

Engineering Careers: बीटेक सहित विभिन्न तकनीकी कोर्स कर रहे विद्यार्थियों को उस वक्त सबसे अधिक परेशानी होती है, जब उन्हें अचानक से विश्वविद्यालय बदलना पड़ता है। नए विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरा कोर्स बदल जाता है। इस समस्या को दूर करने इंडियन सोसाइटी फॉर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आईएसटीयू) बड़ी पहल करने जा रही है। हाल ही में हुई विश्वविद्यालयों की बैठक में तय किया गया है कि देश की तमाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी अपने पाठ्यक्रम में एकरूपता लाएंगे।

यह भी पढ़ें: Weather Alert : पाकिस्तान में बन रहा छत्तीसगढ़ के लिए खतरनाक सिस्टम, 15 डिग्री से भी नीचे गिरा पारा... बढ़ेगी कड़ाके की ठंड

यानी जो सिलेबस छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी का होगा वहीं कोर्स अन्य राज्यों के विश्वविद्यालय में भी पढ़ाएंगे। बैठक में इसके लिए प्रारूप व प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है। इस बैठक की अगुवाई सीएसवीटीयू के कुलपति डॉ. एमके वर्मा ने की। वहीं देशभर के तकनीकी विश्वविद्यालयों के कुलपति भी इसमें शामिल रहे। इस प्रस्ताव पर सभी ने सहमति दी।

प्रश्नबैंक बनाने पर मंथन
सीएसवीटीयू सहित तमाम तकनीकी विश्वविद्यालय सेमेस्टर परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने की जटिलताओं को दूर करने के लिए एकजुट हो गए हैं। सभी विश्वविद्यालय एक साथ मिलकर प्रश्नबैंक तैयार करेंगे। यह क्वेश्चन बैंक देश का ऐसा पहला सिस्टम होगा, जिसमें हर पेपर के हजारों प्रश्न अलग-अलग विश्वविद्यालयों के परीक्षा पैटर्न के हिसाब से तय किए जाएंगे। वैसे तो इस सिस्टम को डेवलप करने में करोड़ों रुपए का खर्च आएगा, लेकिन यदि तमाम तकनीकी विश्वविद्यालय मिलकर इसे तैयार करते हैं तो यह लागत न के बराबर हो जाएगी।

प्लेसमेंट पर होगा काम
आईएसटीयू की बैठक में तकनीकी विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के लिए एक सेंट्रलाइज सिस्टम तैयार करने पर सहमति बनी। इसमें देशभर के तकनीकी विश्वविद्यालय शामिल रहेंगे। किसी भी विश्वविद्यालय में होने वाला कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव सभी के लिए ओपन फोरम पर आयोजित होगा। इसका फायदा यह होगा कि सीएसवीटीयू का छात्र किसी भी अन्य तकनीकी विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट कैंपेन के साथ जुड़ जाएगा। युवाओं को प्लेसमेंट के काबिल बनाने के लिए सीएसवीटीयू के साथ सभी विश्वविद्यालय विशेष प्रशिक्षण भी मुहैया कराएंगे। इसका सीधा लाभ विद्यार्थियों को रोजगार के साथ होगा।

यह भी पढ़ें: Train Alert : यात्रियों के लिए जरूरी खबर ! रेलवे ने आज कैंसिल कर दीं कई बड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें, स्टेशन पहुंचने से पहले चेक कर लें लिस्ट

आईएसटीयू की बैठक में छात्रहित को ध्यान में रखते हुए फैसले लिए गए हैं। विश्वविद्यालय स्थानांतरण से लेकर सिलेबस अपडेशन और प्रश्नबैंक बनाने जैसे प्रस्ताव बनाए गए हैं।
डॉ. एमके वर्मा, कुलपति, सीएसवीटीयू