22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुर्ग जिले में मिले कोरोना के आठ नए मरीज, धारा 144 लागू, पांच इलाके कंटेनमेंट जोन, कई पाबंदियां लागू

कोरोना के ग्रीन जोन दुर्ग जिले में रविवार शाम अचानक एक साथ आठ कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। एक बार फिर दुर्ग जिला अब ग्रीन जोन से रेड जोन में आ गया है। (Coronavirus in chhattisgarh)

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

May 04, 2020

दुर्ग जिले में मिले कोरोना के आठ नए मरीज, धारा 144 लागू, पांच इलाके कंटेनमेंट जोन, कई पाबंदियां लागू

दुर्ग जिले में मिले कोरोना के आठ नए मरीज, धारा 144 लागू, पांच इलाके कंटेनमेंट जोन, कई पाबंदियां लागू

भिलाई. कोरोना के ग्रीन जोन दुर्ग जिले में रविवार शाम अचानक एक साथ आठ कोरोना मरीज (covid-19) मिलने से हड़कंप मच गया है। एक बार फिर दुर्ग जिला अब ग्रीन जोन से रेड जोन में आ गया है। रेड जोन में आते ही जिले में कई तरह की पाबंदियां जिला प्रशासन और पुलिस ने फिर से लागू कर दिया है। 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कलेक्टर अंकित आनंद ने दुर्ग जिले में आगामी 17 मई तक धारा 144 लागू करने का आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर ने आदेश में कहा है कि कोरोना वायरस पर अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद 5 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। (Durg District)

इन इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया

कुम्हारी नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड 10
कुम्हारी नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड 11
दुर्ग नगर निगम के अंतर्गत आनंद विहार बोरसी
जामुल के अंतर्गत घासीदास पारा
भिलाई नगर निगम के ईडब्लूएस हाउसिंग बोर्ड
कंटेनमेंट जोन में ये आदेश लागू होंगे

कंटेनमेंट जोन में नहीं खुलेंगी दुकानें
कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें और अन्य वाणिज्यिक संस्थान बंद रहेंगे।
कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होगी।
कंटेनमेंट जोन में सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
कंटेनमेंट जोन में मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य कारणों से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा।
जोन की निगरानी के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी।
स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी और सैंपल कलेक्ट कराने की व्यवस्था करेंगे।