27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSP में फिर हुआ हादसा, एक कर्मचारी की हुई मौत, एक हफ्ते में ये हादसे का चौथा मामला

भिलाई इस्पात संयंत्र में हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। एक ही हफ्ते में संयंत्र में 4 हादसे हो चुके हैं जो गंभीर चिंता का विषय है।

2 min read
Google source verification
BSP अफसरों के लिए अच्छी खबर, अब यूनिफॉर्म, धुलाई, सेल्फ डेवलपमेंट, इंटरनेट, अटेंडेंट का मिलेगा भत्ता, SAIL ने जारी किया आदेश

BSP अफसरों के लिए अच्छी खबर, अब यूनिफॉर्म, धुलाई, सेल्फ डेवलपमेंट, इंटरनेट, अटेंडेंट का मिलेगा भत्ता, SAIL ने जारी किया आदेश

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में लगातार हो रहे हादसे चिंता का विषय बन चूका है। पिछले एक हफ्ते में यह BSP का चौथा हादसा है। हादसा गुरुवार की दोपहर कन्वर्टर शॉप में हुआ जिसमे एक ठेका कर्मी की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर कुछ मजदूर कन्वर्टर शॉप में काम कर रहे थे। इसी दौरान एक मजदूर के सिर पर लोहे की मोटी चेन टूटकर गिर गई। सिर पर चेन गिरने से ठेका कर्मी अर्जुन साहू (42 वर्ष) का सिर फट गया, जिसके बाद उसे तत्काल लहूलुहान स्थिति में मेन मेडिकल पोस्ट पहुँचाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कर्मचारी की मौत होने की सूचना मिलते ही BSP के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। हादसे में जान गंवाने वाले ठेका कर्मी अर्जुन एमजे इंटरप्राइसेस के अंडर काम करता था। वह 61 बजरंग चौक जोरातराई डुंडेरा का रहने वाला था।

ये हैं BSP में हालही में हुए हादसे-

केस 1
6 महीने से बंद पड़े ब्लास्ट फर्नेस 7 में 1 जून को मर्रमत के दौरान अचानक आग लग लग गई। जिससे वहां मरम्मत कर रहे दो ठेका मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। दुर्घटना में राहुल उपाध्याय (32 साल) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं परमेश्वर सिखा (25 वर्ष) 80 प्रतिशत झुलस गया, जिसका इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में जारी है।

केस 2
SMS-2 के कनवर्ट 3 में ब्लास्ट होने से पिघले हुए लोहे के छीटों से काम कर रहे तीन कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए थे। झुलसने वाले कर्मियों में बीएसपी कर्मी मानसिंह ठाकुर (58), ठेका कर्मचारी गिरि कुमार और भूषण लाल शामिल थे। घटना 3 जून शुक्रवार की सुबह SMS-2 के कनवर्ट 3 में हुआ। घायलों का इलाज सेक्टर 9 हॉस्पिटल में जारी है।

केस 3
4 जून को लगातार तीसरे दिन BSP के स्टील मेल्टिंग शॉप में हॉट मेटल को ले जाते समय लेडल के गिरने से बड़ा धमाका हुआ। हादसे में चार कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए। हादसा लेडल को एसएमएस 2 के कनवर्टर 3 से क्रेन के जरिए एलएफ 2 ले जाते समय हुआ। दौरान लेडल के एक तरफ का हुक खुल गया और 120 टन पिघला हुआ लोहे से भरा लेडल छिटक गया। हादसे का शिकार हुए कर्मचारियों में से एक बीएसपी कर्मचारी और तीन ठेका कर्मी हैं।