19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSP कर्मियों की समस्याओं का समाधान अब एक क्लिक पर, कर्मचारी संगठन एचएमएस ने किया ऐप लॉन्च

भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए भिलाई श्रमिक सभा ने ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को कर्मचारी अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर संयंत्र से जुड़ी जानकारियां व जरूरतें पूरी कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Sep 14, 2020

BSP कर्मियों की समस्याओं का समधान अब एक क्लिक पर, कर्मचारी संगठन एचएमएस ने किया ऐप लॉन्च

BSP कर्मियों की समस्याओं का समधान अब एक क्लिक पर, कर्मचारी संगठन एचएमएस ने किया ऐप लॉन्च

भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों की सुविधाओं के लिए भिलाई श्रमिक सभा ने ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप को कर्मचारी अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर संयंत्र से जुड़ी जानकारियां व जरूरतें पूरी कर सकते हैं। रविवार को ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई भिलाई श्रमिक सभा की बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। उपाध्यक्ष दीपक मुदलियार ने एक ऐप जारी किया और इंस्टॉल करने का तरीका बताया। बैठक में अध्यक्ष एचएस मिश्रा, महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र, उप महासचिव धनंजय चतुर्वेदी मौजूद थे।

कर्मी ऐप ऐसे करें इंस्टॉल
मोबाइल पर पर भेजे हुए लिंक को क्लिक करना होगा क्योंकि यह ऐप प्ले स्टोर में रजिस्टर्ड नहीं है। इंस्टॉल एनी-वे का ऑप्शन चुनना होगा। इंस्टॉल होने पर मोबाइल स्क्रीन पर बीएसपी लिंक के नाम से सेल के मोनो के साथ एक आइकॉन दिखेगा जिसे क्लिक करने पर सारे ऐप सामने आ जाएंगे। इसमें 9 ऐप बनाए गए हैं।

यह सुविधा मिलेगी कर्मियों को
1. वेब मेल-ईमेल भेजा एवं प्राप्त किया जा सकता है।
2. ई सहयोग- कोविड-19 डिक्लेरेशन, ऑनलाइन छुट्टी आवेदन, एवं हॉस्पिटल में ऑनलाइन टोकन बुकिंग कराया जा सकता है।
3. टेलीफोन डायरेक्टरी- कर्मचारी विभाग का नाम डालकर कार्यालय एवं अधिकारियों के नाम लैंडलाइन नंबर मोबाइल नंबर एवं ई मेल आईडी देख सकते हैं।
4. बीएसपी नॉन एक्स टेलीफोन डायरेक्टरी- अभी निर्माणाधीन है। भविष्य में एक कर्मचारी दूसरे कर्मचारी का मोबाइल नंबर जान सकेंगे।
5. क्वार्टर रेंट एवं रिकवरी- पिछले 6 माह तक का पानी व बिजली बिल, क्वार्टर रेंट, कटौती को देखा जा सकता है
6. पेमेंट स्लिप- चालू माह की पे स्लिप को देखा जा सकता है।
7. सेल पेंशन- सेल पेंशन स्कीम खाते में 2012 से कंपनी द्वारा जमा राशि देख सकते हैं।

रिटायर्ड कर्मियों के लिए भी है
अग्रज संवाद -इस ऐप में पूरे सेल में सेवानिवृत्त कर्मचारी सुझाव दे सकते हैं। नोटिस बोर्ड पर उनसे संबंधित बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसमें पेंशन प्रमुख हैं। सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपना आईडी एवं पासवर्ड बनाना होगा। भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस का फेसबुक पेज- इस पेज के कर्मचारी जुड़कर यूनियन की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं अपने कमेंट दे सकते हैं।