22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ में पहली बार गेमिंग टेक्नोलॉजी में B.Tech करेंगे इंजीनियरिंग स्टूडेंट, साइबर सिक्योरिटी और बिजनेस सिस्टम जैसे नए कोर्स लॉन्च

B.Tech in gaming technology: इंजीनियरिंग कॉलेजों ने पुराने दौर के इंजीनियरिंग ब्रांचेज की सीटों को घटाकर अपना सीट इनटेक नए जमाने के इंडस्ट्री रेडी कोर्स के लिए बढ़ा दिया है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Aug 28, 2021

छत्तीसगढ़ में पहली बार गेमिंग टेक्नोलॉजी में B.Tech करेंगे इंजीनियरिंग स्टूडेंट, साइबर सिक्योरिटी और बिजनेस सिस्टम जैसे नए कोर्स लॉन्च

छत्तीसगढ़ में पहली बार गेमिंग टेक्नोलॉजी में B.Tech करेंगे इंजीनियरिंग स्टूडेंट, साइबर सिक्योरिटी और बिजनेस सिस्टम जैसे नए कोर्स लॉन्च

मो. जावेद@भिलाई . प्रदेश में इस साल इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को गेमिंग टेक्नोलॉजी, बिग डेटा एनालिसिस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और कंप्यूटर साइंस में बिजनेस सिस्टम जैसे विषयों में बीेटेक करने का मौका मिलेगा। इंजीनियरिंग कॉलेजों ने पुराने दौर के इंजीनियरिंग ब्रांचेज की सीटों को घटाकर अपना सीट इनटेक नए जमाने के इंडस्ट्री रेडी कोर्स के लिए बढ़ा दिया है। इस साल प्रदेश के तकनीकी कॉलेजों में इंजीनियरिंग कि 640 सीटें घट गई हैं। कॉलेजों ने सीटों के इनटेक में बदलाव किया है। पिछले साल इंजीनियरिंग की 12021 पर प्रवेश दिया जा रहा था, लेकिन अब बीटेक की 11381 सीटों पर ही प्रवेश मिलेगा।

सीएस कि 82 सीटें कम मिलेंगी
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ने हाल ही में स्टूडेंट्स को लाखों के पैकेज दिलाए हैं। इस ब्रांच का बूम और के्रेज अब भी वैसे ही बरकरार है। हालांकि इस साल की काउंसलिंग मेंं स्टूडेंट्स को 82 सीटें सीएस ब्रांच में कम मिलेंगी। बीते चार साल का ग्राफ बताता है कि इतने वक्त में सात इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हुए हैं, जिनसे करीब 632 सीटें कम हो गई हैं। शेष कॉलेजों ने कंप्यूटर साइंस के साथ खास सब्जेक्ट्स को मर्ज कर इंडस्ट्री की डिमांड के अनुरूप नया ब्रांच लॉन्च कर दिया है।

बी फार्मेसी की 827 सीटें बढ़ी
वैसे तो इस साल 37 नए फार्मेसी कॉलेज शुरू होने वाले थे, पर पीसीआई से मान्यता नहीं मिलने के कारण सभी कॉलेज शुरू नहीं हो पाए। जिनको पीसीआई ने पहले से मान्यता दी थी, वह सभी कॉलेज इस साल से फार्मेसी की शुरुआत करेंगे। इसकी वजह से इस साल बी.फार्मेसी की 827 सीटें बढ़ जाएंगी। बीते साल बी.फार्मेसी की प्रदेश में 2365 सीटों पर प्रवेश दिया गया था, लेकिन इस साल 3192 सीटों पर काउंसलिंग से प्रवेश दिया जाएगा। ठीक ऐसे ही डी.फार्मेसी की सीटों में भी 126 सीटों की बढ़ोतरी हो गई है।

बदला गया सीटों का गणित
तकनीकी शिक्षा निदेशालय कि निगरानी में प्रदेश में 14 तरह के तकनीकी पाठ्यक्रम कॉलेजों में संचालित किए जाते हैं। इनके डाटा बताते हैं कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में 14 पाठ्यक्रमों की 45097 सीटों पर प्रवेश दिया जा रहा था, लेकिन इस साल के लिए 41277 सीटें ही होंगी। एक साल में तकनीकी कोर्स की 3820 सीटों को कम कर दिया गया है।

दो साल में MCA, रुझान बढ़ा
एमसीए पाठ्यक्रम को तीन साल की अवधि से घटाकर दो साल करने के बाद से ही इस कोर्स के लिए विद्यार्थियों का रुझान बढ़ गया है। पिछले साल एमसीए की 380 पर प्रवेश दिया गया था, लेकिन इस साल 407 सीटें होंगी। 27 सीटों का इजाफा हुआ है। इसी तरह एमबीए करने वाले विद्यार्थियों का रुझान ग्राफ भी बदला है। एमबीए में इस साल 186 अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। रायपुर में एक नए कॉलेज ने एमबीए कोर्स शुरू करने तकनीकी विवि CSVTU से संबद्धता ली है।

जानिए... सीएस से जुड़े नए कोर्स और उनका इनटेक
कोर्स - इनटेक
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - 405
डाटा साइंस - 342
एआई मशीन लर्निंग - 189
बिग डेटा एनालिसिसि - 63
इंटरनेट ऑफ थिंग्स - 63
गेमिंग टेक्नोलॉजी - 60
साइबर सिक्योरिटी - 60