21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1.83 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल भवन

प्रदेश का पहला सरकारी इंग्लिश मिडियम स्कूल जहां बनेगी एयरकंडिशन ई-लायब्रेरी और कम्प्यूटर लैब.

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Aug 27, 2021

1.83 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल भवन

1.83 करोड़ की लागत से तैयार हो रहा इंग्लिश मीडियम सरकारी स्कूल भवन

भिलाई. गरीब परिवार के बच्चों को भी इंग्लिश मीडियम प्राइवेट स्कूल की तरह सुविधा मिले और बेहतर शिक्षा मिले। इसको ध्यान में रखते हुए भिलाई के सेक्टर-6 और खुर्सीपार अंडा चौक में इंग्लिश मिडियम स्कूल शुरू की जा रही है। जोन-चार के ईई संजय बागड़े ने बताया कि इंग्लिश मीडियम स्कूल भवन का निर्माण काम शुरू हो चुका है। दो मंजिला भवन में सभी जरूरी सुविधाए होंगी। इसके लिए विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की थी।

पुराने भवन में चल रहा स्कूल
इस वक्त पुराने भवन में स्कूल संचालित की जा रही है ताकि पढ़ाई प्रभावित ना हो। इन स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा और प्राइवेट स्कूल की तरह शिक्षा और सुविधा मिलेगी। बच्चों के पढ़ाई के लिए यहां हाईटेक एयरकंडिशन कम्प्यूटर लैब और ई लायब्रेरी बनाई जाएगी। जहां बच्चे ऑन लाइन अपने विषय से संबंधित सभी जानकारी व पुस्तकें पढ़ सकेंगे। यही नहीं यहां प्रोजेक्टर भी लगाया जाएगा। जहां ऑन लाइन पढ़ाई कराई जा सकेगी। यह प्रदेश का पहला सरकारी इंग्लिश मिडियम स्कूल होगा। जहां इस तरह की बेहतर सुविधाएं होगी।

खेल के अलावा शिक्षा भी मिलेगी
विधायक देवेंद्र यादव की पहल से इस स्कूल में सिर्फ कोर्स ओर पुस्तकों की पढ़ाई और शिक्षा के अलावा बच्चों को खेल की भी शिक्षा दी जाए। स्कूल के सभी कक्षा में हाई क्वालिटि के ग्रीन बोर्ड लगाए जाएंगे। साथ ही स्कूल की दीवारों पर प्रेरणादायी पेंटिंग की जाएगी और श्लोगन भी लिखा जाएगा। कम्प्यूटर टेबल, प्रोजेक्टर सिस्टम, साउड सिस्टम आदि सुविधाएं भी होगी। स्कूल की सुविधा बढ़ाने के लिए पेड़ लगाए जाएंगे। स्कूल के सभी क्लासरूम व बाथरूम में टाइल्स लगाया जाएगा। इस तरह से अनेकों काम इंग्लिश मीडियम स्कूल में किए जाएंगे।

दो मंजिला होगा स्कूल
स्कूल भवन दो मंजिल का होगा। जहां ग्राउंग फ्लोर पर फिजिक्स लैब, केमेस्ट्री लैब, बायो लैब और कम्प्यूटर क्लास होंगे। वही नीचे में ही लाइब्रेरी, स्टाफ रूम,प्रिंसिपल रूम,कॉमन लैब और छात्र-छात्राओं के लिए अलग अलग शौचालय बनाया जा रहा है। इसके अलावा ऊपर मंजिल में 7 क्लास रूम म्यूजिक रूम और लेटबाथ होगा।