26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSP संपदा न्यायालय ने दिया 13 दुकानों को बेदखली आदेश, व्यापारियों में असंतोष

BSP लीज नवीनीकरण प्रकरण का जल्द निराकरण करने की मांग

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Sep 13, 2022

BSP संपदा न्यायालय ने दिया 13 दुकानों को बेदखली आदेश, व्यापारियों में असंतोष

BSP संपदा न्यायालय ने दिया 13 दुकानों को बेदखली आदेश, व्यापारियों में असंतोष

भिलाई. सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दास गुप्ता को पत्र लिखकर चेंबर ने व्यापारियों की तकलीफ को बयां किया है। चेंबर ने मांग किया है कि बीएसपी टाउनशिप के दुकानदारों के लीज नवीनीकरण के जो प्रकरण लंबित है उनका जल्द निराकरण करने प्रयास किया जाए। मामला लंबे समय से लंबित होने के कारण व्यापारी आर्थिक शारीरिक और मानसिक प्रताडऩा से जूझ रहे हैं। मामला इस वजह से भी गरमा गया है क्योंकि बीएसपी के संपदा न्यायालय ने सिविक सेंटर की 13 दुकानों को बेदखली के लिए आदेश दे दिया है। जिसमें से एक दुकान का कोर्ट से स्टे है।

व्यापारियों में है असंतोष
चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने बताया कि इस प्रकरण के निराकरण नहीं होने से शहर के व्यापारियों में भी तेजी से असंतोष कर रहा है। बीएसपी प्रबंधन को सेल प्रबंधन के साथ बैठकर इस प्रकरण का निराकरण करना चाहिए।

राज्य शासन के नियमों का किया जाए पालन
उन्होंने कहा कि करीब 14 साल से लंबित इस मामले का निराकरण राज्य शासन के नियमों के तहत लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया को पूरा करके कर दिया जाना चाहिए। अनुबंध की शर्तों के अनुरूप भूभाग व सेवा शुल्क में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी करके इस प्रकार मामले का का निराकरण किया जाए। व्यापारियों ने बाजार मूल्य के मुताबिक भुगतान भूमि के अनुबंध के समय कर दिया है। इसलिए बाजार मूल्य की राशि का मांग करना वर्तमान में उचित नहीं होगा। भिलाई प्रबंधन के वर्तमान अधिकारी इस प्रक्रिया में जागरूकता से कार्य करेंगे यह उम्मीद है।

दिया जा रहा नोटिस
बीएसपी नवीनीकरण के नाम पर लगातार अभी भी दुकानदारों को नोटिस दे रही है। जिसमें बाजार भाव से नवीनीकरण के लिए शुल्क मांगा जा रहा है। व्यापारी इसको लेकर नाराज हैं। वे चाहते हैं कि उनसे बीएसपी प्रबंधन राज्य सरकार के नियम के मुताबिक नवीनीकरण का शुल्क ले। इस मामले में व्यापारी अब तक दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल, भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं के पास गुहार लगा चुके हैं। इसके बाद भी अब तक मामले का कोई निराकरण नहीं निकला है।

संपदा न्यायालय ने दिया 13 दुकानों को बेदखली आदेश
बीएसपी के संपदा न्यायालय ने सिविक सेंटर की 13 दुकानों को बेदखली आदेश दिया है। जिसमें से एक दुकान में कोर्ट से स्टे है।