25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम के गृह जिले के सरकारी अस्पताल में डॉ बेच रहे महंगी दवा, मरीजों से मांगते हैं पैसेे

एडीएम संजय अग्रवाल को शिकायत पत्र सौपते आप पार्टी के सदस्यों ने खुलासा किया है कि सर्जन डॉ. डीसी जैन मरीजों से प्रोडक्ट थमाकर मोटी रकम वसूल करते हैं। शिकायतकर्ताओं ने पूरे मामले में जांच कराए जाने की मांग की है।

2 min read
Google source verification
durg patrika

सीएम के गृह जिले के सरकारी अस्पताल में डॉ बेच रहे महंगी दवा, मरीजों से मांगते हैं पैसेे

दुर्ग@Patrika. जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मरीज को नि:शुल्क दवा की जगह एमवे प्रोडक्ट थमाने का मामला सामने आया है। मंगलवार को एडीएम संजय अग्रवाल को शिकायत पत्र सौपते आप पार्टी के सदस्यों ने खुलासा किया है कि सर्जन डॉ. डीसी जैन मरीजों से प्रोडक्ट थमाकर मोटी रकम वसूल करते हैं। शिकायतकर्ताओं ने पूरे मामले में जांच कराए जाने की मांग की है।

जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनसे रुपए की मांग करते है
आप पार्टी के मेहरबान सिंह ने एडीएम को सौंपे शिकायत में कहा है कि जिला अस्पताल के सर्जन मरीजों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उनसे रुपए की मांग करते है। उन्हें एमवे जैसे प्रोडक्ट उपलब्ध कराते हैं। डॉक्टर द्वारा मरीजों को हिदायत दी जाती है कि उनका रहना खाना पीना बिलकुल मुफ्त है, लेकिन इलाज कराना है तो उनके निर्देश का पालन करना होगा। शिकायकर्ताओं ने पीडि़त मरीज आदित्य (२० वर्ष) का उल्लेख करते हुए रुपए लेकर दिए गए प्रोडक्ट का नाम व फोटो एडीएम को उपलब्ध कराया है। आर्थिक तंगी झेल रहे आदित्य का इलाज जन सहयोग से बीएम शाह अस्पताल में कराए जाने की जानकारी दी है।

इसलिए सीएस से शिकायत नहीं
आप पार्टी के सदस्यों का कहना है कि इस शिकायत की जांच वे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से नहीं कराना चाहते। इसके पीछे तर्क दिया है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं करते। उलटा मामले की लीपापोती कर देते हैं।

आरोप गंभीर है
एडीएम संजय अग्रवाल ने कहा कि जिला अस्पताल के सर्जन के खिलाफ शिकायत मिली है। आरोप गंभीर है। शिकायत की जांच कराई जाएगी।

सप्लाई नहीं होने पर लेने की सलाह
डॉ. डीसी जैन, सर्जन जिला अस्पताल ने कहा कि एमवे जैसे प्रोडक्ट हम लोग नहीं बेचते। मरीज को अगर दवाई आवश्यकता है और वह दवा सरकारी सप्लाई नहीं है, ऐसी स्थिति में मरीजों को लेने की सलाह दी जाती है। मजबूर नहीं किया जाता।