
दुर्ग इंदिरा मार्केट के व्यापारियों को कपड़े या जूट का थैला इस्तेमाल करने की समझाइश दी।
भिलाई. दुर्ग के जीव दया ग्रुप के 30 से ज्यादा युवा पत्रिका के अभियान स्वच्छ रखें शहर से जुड़ गए। उन्होंने सिंगल यूज प्लाॉस्टिक के नुकसान को समझाते हुए दुर्ग इंदिरा मार्केट के व्यापारियों को कपड़े या जूट का थैला इस्तेमाल करने की समझाइश दी। उन्होंने व्यापारियों को अपनी दुकानों में प्लास्टिक के विकल्प का उपयोग करने और खऱीदारी के लिए अपने ग्राहकों को कपड़े या जूट बैग का उपयोग करने के लिए सलाह देने को कहा। ग्रुप के राहुल कोचर ने बताया कि व्यापारी निर्माताओं और उपभोक्ता के बीच की कड़ी है। व्यावसायिक समुदाय निर्माता या आपूर्ति श्रृंखला से जिस भी पैकेजिंग में सामान प्राप्त करता है उसी पैकिजिंग में उपभोक्ताओं को देता है । इसलिए व्यापारी ही पॉलीथिन के उपयोग को बंद करने निर्माताओं से कह सकते हैं कि वे अपने उत्पादन लाइन में या तैयार माल की पैकिंग में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। इसके बजाय अन्य विकल्प का उपयोग करें।
व्यापारियों ने कहा हम देंगे साथ
व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग न करने की मुुहिम में वे भी देश के साथ है। इस मौके पर युवाओं ने गांधी चौक में व्यापारी फल विक्रेताओ से भी आग्रह किया कि वे भी पॉलीथिन का उपयोग बंद करें। इस अवसर पर अमित बाफना , नीरज लुनावत, प्रफुल्ल जैन , विनय ओस्तवाल, ऋषभ गोलछा,अभय बोहरा, श्रेयांश बाघमार,आदित्य नाहर आदि ने हाथ में पोस्टर लेकर लोगों को मार्केट जाते वक्त थैला ले जाने की अपील की।
Published on:
10 Oct 2019 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
