25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Durg: फर्जी दस्तावेज, ठेका मजदूरों का अंतिम भुगतान नहीं, बीएसपी ने 9 एजेंसियों को किया प्रतिबंधित

CG News: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने वित्त वर्ष 2022-23 और 2021-22 के दौरान 30 एजेंसियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाया है।

2 min read
Google source verification
Durg: फर्जी दस्तावेज, ठेका मजदूरों का अंतिम भुगतान नहीं, बीएसपी ने 9 एजेंसियों को किया प्रतिबंधित

Durg: फर्जी दस्तावेज, ठेका मजदूरों का अंतिम भुगतान नहीं, बीएसपी ने 9 एजेंसियों को किया प्रतिबंधित

भिलाई। CG News: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने वित्त वर्ष 2022-23 और 2021-22 के दौरान 30 एजेंसियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाया है। ये ऐसी एजेंसिया हैं, जिन्होंने सेल की अलग-अलग यूनिट में काम करने के एवज में जमा किए जाने वाले डॉक्यूमेंट देते वक्त फर्जी दस्तावेज जमा किया। वहीं कुछ ऐसे हैं, जिन्होंने कर्मियों को अंतिम भुगतान दिए जाने का दस्तावेज फर्जी पेश कर दिया। इसके साथ-साथ कुछ ने मनगढ़ंत चेक प्रस्तुत कर दिया। जांच में खामियां नजर आने के बाद इनको प्रतिबंधित किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: 41 साल में 10 चुनावों में केवल एक बार गैर कुर्मी को मिला है विधायक बनने का मौका

इस वर्ष किया आधा दर्जन को प्रतिबंधित

भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करने वाली 9 एजेंसियों को प्रतिबंधित किया गया है। इसमें से 2023 में 6 एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रबंधन ने कुछ को 2023, 2024, 2025 तक और कुछ को 2026 तक के लिए प्रतिबंधित किया गया है। यह बेहद गंभीर मामला है।

भिलाई इस्पात संयंत्र ने मेसर्स सुधांशु ब्रदर्स पर 12 अक्टूबर 2026 तक संयंत्र में काम करने को लेकर प्रतिबंध लगा दिया है। इन पर संविदा कर्मियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं करने समेत अन्य कारणों से प्रतिबंध लगा है। इसी तरह से बीएसपी प्रबंधन ने मेसर्स निधि खंडेलवाल को 12 अक्टूबर 2026 तक प्रतिबंध लगाया है। इस एजेंसी को मेसर्स सुधांशु ब्रदर्स की इंटरकनेक्टेड फर्म के रूप में प्रतिबंधित किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: भाजपाई केंद्रीय मंत्री के नेतृत्व में 27 को तो कांग्रेसी मुख्यमंत्री की अगुवाई में 30 को भरेंगे नामांकन फार्म

दो एजेंसी पर मनगढ़ंत चेक पेश करने पर कार्रवाई

मेसर्स रोहिणी ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन, कोरबा को भी बीएसपी ने 25 सितंबर 2025 तक प्रतिबंधित किया है। यह कार्रवाई एसडीसी प्राप्त करने के लिए ठेका श्रमिकों को भुगतान के प्रमाण के रूप में मनगढ़ंत चेक पेश करने की वजह से की गई है। मेसर्स एमजे इंटरप्राइजेज भिलाई, को बीएसपी ने 15 अगस्त 2025 तक प्रतिबंधित किया है। इसके पीछे वजह एसडीसी प्राप्त करने के लिए ठेका श्रमिकों को भुगतान के प्रमाण के रूप में मनगढ़ंत चेक पेश करना रहा है।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: बुराई हारेगी, छत्तीसगढ़िया एक बार फिर जीतेगा- सीएम

मजदूरों को नहीं दिया वैधानिक लाभ

मेसर्स अमिया इंडस्ट्रीज दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल को भी बीएसपी प्रबंधन ने 5 दिसंबर 2023 तक प्रतिबंधित किया है। इसके पीछे वजह ठेका मजदूरों को वैधानिक टर्मिनल लाभ नहीं देना है। दिसंबर 2023 में इसका प्रतिबंध समाप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: खुदी हुई सड़कें बिगाड़ रही हैं सेहत, हवा में धूल के कण हो गए हैं दोगुने

पेश किया मनगढ़ंत चेक

मेसर्स हसमुद्दीन अंसारी, प्रगति नगर, रिसाली, भिलाई को बीएसपी ने 5 जून 2025 तक निलंबित किया है। इसकी वजह ठेका श्रमिकों को भुगतान के प्रमाण के रूप में मनगढ़ंत चेक पेश करना है।