14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: सरकारी चावल खरीदी को लेकर लड़ाई, एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर

CG Crime: पीडीएस का चावल लोगों से खरीदकर उसे दिया करो। दीपक ने कहा कि पीडीएस का चावल नहीं खरीदता हूं, तो कहां से दूं। इस पर नवीन सिंह आक्रोशित होकर कहा कि तुम पीडीएस चावल खरीदते हो झूठ बोल रहे हो।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jun 17, 2025

CG Crime: सरकारी चावल खरीदी को लेकर लड़ाई, एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर

चावल खरीदी को लेकर लड़ाई (Photo Patrika)

CG Crime: छावनी थाना में दीपक कुमार अग्रवाल निवासी लिंक रोड कैंप 2 ने रविवार को शिकायत दर्ज करवाया कि उसकी मित्तल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से दुकान, लिंक रोड कैंप 2 भिलाई में है। 13 जून को वह दुकान में था, दोपहर करीब 3.30 बजे तीन दर्शन मंदिर कैंप 1 भिलाई का निवासी नवीन सिंह दुकान में आया और बोला कि तुम पीडीएस का चावल लोगों से खरीदकर उसे दिया करो। दीपक ने कहा कि पीडीएस का चावल नहीं खरीदता हूं, तो कहां से दूं। इस पर नवीन सिंह आक्रोशित होकर कहा कि तुम पीडीएस चावल खरीदते हो झूठ बोल रहे हो। दीपक ने बताया कि यह कहते हुए उसने गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें: CG News: चावल से भरे ट्रक में ओवरहीटिंग से लगी आग, बुरी तरह जलकर हुआ खाक

छावनी थाना में दूसरी ओर नवीन सिंह निवासी कैंप 1 प्रगति नगर ने लिखित शिकायत किया। नवीन सिंह का कहना है कि उसने 6 माह पूर्व उधारी 80,000 रुपए दीपक कुमार अग्रवाल से मांगा था, तब बोला था कि पैसा नही है। किसी से ब्याज पर लेकर देता हूं। ब्याज 5,000 रुपए प्रति माह देना पड़ेगा।

दूसरे जगह से पैसा मिल गया, तो दीपक को बता दिया कि अब पैसे की जरूरत नहीं है। 13 जून को करीब 15.30 बजे मित्तल ट्रेडिंग कंपनी लिंक रोड कैंप 2 के पास में दीपक मिला और बोला कि वह किसी से उधारी ब्याज पर पैसा लिया था ब्याज का 10,000 रुपए देना पड़ेगा।

तब नवीन ने बोला कि पैसा लिया नहीं हूं, तो क्यों दूंगा। तब दीपक आवेश में आकर गाली दिया और जान से मारने की धमकी दी। नवीन कि शिकायत पर भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है।