26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Film Shooting in Chhattisgarh: ‘शूटिंग स्पॉट’ बना छत्तीसगढ़… ये जगह काफी ज्यादा फेमस, अब तक बनी इतनी फिल्में

Film Shooting: छत्तीसगढ़ की खूबसूरत वादियां, हरियाली, पहाड़, नदियां इसे फिल्म की शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन बनाती है। आने वाले साल में कुछ नई वेब सीरीज की शूटिंग छत्तीसगढ़ की विभिन्न लोकेशन में होंगी। ये जानकारी बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु ने दी। वे गुरुवार को कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के रंग महोत्सव में शामिल होने भिलाई पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि अपनी किसी फिल्म की शूटिंग भिलाई आकर करूं। छत्तीसगढ़ शूटिंग लोकेशन की संभावनाओं से भरा हुआ है।

2 min read
Google source verification
anurag_basu.jpg

Film Director: छत्तीसगढ़ की खूबसूरत वादियां, हरियाली, पहाड़, नदियां इसे फिल्म की शूटिंग के लिए बेहतरीन लोकेशन बनाती है। आने वाले साल में कुछ नई वेब सीरीज की शूटिंग छत्तीसगढ़ की विभिन्न लोकेशन में होंगी। ये जानकारी बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु ने दी। वे गुरुवार को कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के रंग महोत्सव में शामिल होने भिलाई पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि अपनी किसी फिल्म की शूटिंग भिलाई आकर करूं। छत्तीसगढ़ शूटिंग लोकेशन की संभावनाओं से भरा हुआ है। जिस तरह पुरानी सरकार ने बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग लोकेशन को लेकर नीतियां बनाई थी। सब्सिडी, लोकेशन, सुरक्षा दी थी, वैसी ही व्यवस्था नई सरकार भी करे तो बॉलीवुड शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ को हाथों हाथ लेगा।

यह भी पढ़ें: Foam in Kharun River : यमुना का रूप ले रही रायपुर की खारुन नदी... नालों का गंदा पानी बना रहा झाग, आस-पास फैली बिमारी


हुनर है तो जरूर आइए मुंबई

बसु ने कहा कि छत्तीसगढ़ के बहुत से कलाकार एक्टिंग में खुद का कॅरियर बनाने की चाह रखते हैं। इसके लिए सभी मुंबई का रुख करने को बेताब रहते हैं। असल में फिल्म नगरी में वही आए जो खुद में इसके लिए जुनून रखता है। लोगों को गलतफहमी है कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जैसी संस्थाओं से निकले लोगों को झटपट फिल्मों में काम मिल जाता है, लेकिन यह सिर्फ मिथक है। सच तो ये है कि आप एनएसडी से हों या फिर किसी अन्य संस्थान से, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। फिल्मों की दुनिया में स्ट्रगल किए बिना किसी को काम नहीं मिलता। खुद से सवाल पूछना होगा कि क्या मेरी अंदाज वो हुनर है, जिससे मैं वहां तक पहुंच सकता हूं। जवाब हां में मिले तो आपका स्वागत है। थोड़ा वक्त लग सकता है, मगर एक न एक दिन काम जरूर मिलेगा।

स्कूटर पर निकले बसु

अनुराग बसु रंग महोत्सव में शामिल होने मंगलवार को ही भिलाई पहुंच चुके थे। यहां वे अपनी बहन के घर पर रुके हुए हैं। सेक्टर 5 में उनकी बड़ी बहन का घर है। दोपहर में रिमझिम फुहारों के बीच अनुराग सादे कपड़ों में बिना किसी तामझाम के स्कूटर पर सवार होकर भिलाई टाउनशिप घूमने निकले। सिविक सेंटर जाकर पान भी खाया। अपने पुराने दोस्तों से मुलाकात कर गपशप लगाई। इसके बाद बसु गुरुवार को सिविक सेंटर कला मंदिर में महोत्सव के पहले दिन हुई वर्कशॉप में युवाओं से मिले। अभिनय में कॅरियर बनाने का ख्वाब रखने वाले युवाओं को मोटिवेट किया। अभिनय से जुड़े सवालों के जवाब दिए। युवाओं को जिंदगी को बेहतर तरीके से जीने के मंत्र भी दिए।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में एक्टिव हुआ भयंकर सिस्टम, इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बादल...Alert जारी

चेहरे पर आती है मुस्कान

रियालिटी शो में अनुराग बतौर जज शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि हर बार भिलाई से कई सारे कंटेस्टेंट इस रियालिटी शो में शामिल होने पहुंचते हैं। जब मुझे पता चलता है कि कोई कंटेस्टेंट भिलाई से आया है तो मेरे चेहरे पर अलग ही मुस्कान दिखाई पड़ती है। प्रोड्यूसर कहते हैं कि, सर... आप भिलाई वालों को फायदा पहुंचाते हो। वास्तव में यह सच भी है। भिलाई मेरा शहर है, यहां का कोई कंटेस्टेंट आगे बढ़ेगा तो थोड़ा पार्शियल होना स्वभाविक हो जाता है।