
Bhiali Cyber Crime News : विदेश में बैठे साइबर ठग ने बीएसपी कर्मी को ट्रेडिंग में 35 प्रतिशत लाभ का झांसा देकर फर्जी डीमेट एकाउंट खुलवाया 35 लाख 70 हजार रुपए ठग लिया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। भिलाई नगर टीआई राजकुमार धृतलहरे ने बताया कि सेक्टर-5 निवासी बीएसपी कर्मी श्याम कुमार जे पिल्लई ने ठग के खिलाफ शिकायत की है। जिसके अनुसार ट्रेडिंग के लिए उसके मोबाइल पर अनजान व्यक्ति ने कॉल किया। उसने झांसा दिया कि वाट्सऐप ग्रुप बनाकर ट्रेडिंग करने पर 35 प्रतिशत का लाभ होगा।
उसके झांसे में आकर श्याम कुमार डीमेट एकाउंट खुलवा लिया। पहले एक लाख जमाकर ट्रैडिंग की शुरुआत की। ठग ने विश्वास जीतने एक लाख रिटर्न किया। इसके बाद श्याम कुमार ने पार्ट में 35 लाख 70 हजार ट्रेडिंग में लगा दिया। ठग ने पैसा नहीं लौटाया। यह रकम उसने लोन लेकर इनवेस्ट किया। लेकिन ठग ने पूरी रकम को दबा दिया। तब श्यामकुमार को ठगी का एहसास हुआ। मोबाइल नंबर को चेक किया तो इंग्लैण्ड का निकला। प्रकरण दर्ज मामले को जांच में लिया है।
Published on:
07 Mar 2024 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
