18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घास फूस की वर्दी पहनकर जंगलों में छिप रहे नक्सली, बचाव के लिए सुरंग भी… जवानों को गुमराह करने बनाई कूटनीति

Naxal Terror : नक्सल प्रभावित इलाकों में अब नक्सली दहशत को दरकिनार कर शासन- प्रशासन ने आवागमन के लिए पुल- पुलिया व सड़क बना दिए हैं।

2 min read
Google source verification
bijapur_naxal_terror.jpg

Bijapur Naxal Terror : नक्सल प्रभावित इलाकों में अब नक्सली दहशत को दरकिनार कर शासन- प्रशासन ने आवागमन के लिए पुल- पुलिया व सड़क बना दिए हैं। (cg naxal's) इसकी वजह से नए कैंप खोलने आसानी हुई है, वहीं फोर्स भी त्वरित मूवमेंट करने सक्षम हो गई है। इसकी वजह से नक्सली अब कोर एरिया में सिमटते जा रहे हैं। (bijapur naxal's) फोर्स की बढ़ती मौजूदगी की वजह से वारदात को अंजाम नहीं देने से नक्सली अब बौखलाहट में हैं।

यह भी पढ़ें : आज नहीं 10 मार्च को मिलेगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त, यहा होगी प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी सभा... देखें शेड्यूल

पहले जहां वे आगे बढ़कर हमला करते थे। बीते कुछ दिनों से इन्होंने हमला करने की तकनीक बदल दी है। इसके साथ ही बचने के लिए नए रास्ते तलाशना शुरु कर दिया है। (chhattisgarh naxal's) खुद को जिंदा रखने के लिए नक्सली नई तकनीक के सहारे हमला व बचाव में जुटे हैँं। इसमें पहली है कि नक्सली अब कैंप के आसपास अपना मूवमेंट चलाने के लिए घास- फूस को शरीर पर लपेट कर आगे बढ़ते हैं। (chhattisgarh naxal's terror) जिस से वे आसानी से नजर नहीं आते।

नक्सलियों के आधार वाले इलाके में फोर्स आगे बढ़ रही है। जवान जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं वैसे वैसे नक्सली जवानों को गुमराह करने नई चाल चल रहे हैं। (bijapur naxal's terror) इसमें सुरंग तैयार करना, घास की पोशाक पहनना, कमांड आईईडी के बाद एंटी हैंडलिंग मैकेनिज्म का इस्तेमाल करना शामिल है। पुलिस भी अपनी स्ट्रेटेजी तैयार कर रही है। (naxal's terror) बदली तकनीक से ऑपरेशन आसान और केजुअल्टी कम हो रही है। मुठभेड़ में जवानों को सफलता भी ज्यादा मिल रही है.

- जितेंद्र सिंह, एसपी, बीजापुर

यह भी पढ़ें : Big Breaking : दुर्ग में डबल मर्डर, सो रही दादी-पोती पर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार, इलाके में सनसनी

बचाव के लिए सुरंग में दुबक जा रहे

फोर्स के हमलावर होते ही नक्सली अब दबाव में आकर उनसे बचने के लिए जुगत लगा रहे हैं। इसके लिए वे एंबुंश लगाने वाली जगह के आसपास सुरंग खोद रहे हैं। (cg naxal's terror) इन सुरंगों का इस्तेमाल हमला कर छिपने के लिए कर रहे हैं। हाल ही में फोर्स केा कुछ ऐसी सुरंगें मिली जिसमें दर्जनों नक्सली छिप सकते हैं।