
Mahtari Vandan Yojana installment : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार की फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन योजना की राशि प्रदेश की महिलाओं को अब 7 मार्च के बजाए संभवत: 10 या 11 मार्च को मिल सकती है, क्योंकि विभाग ने 7 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। बता दें कि महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर रखी थी।
Mahtari Vandan Yojana : कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली शामिल होने वाले थे, लेकिन प्रधानमंत्री कार्यालय से समय नहीं मिलने के कारण 7 मार्च को होने वाले कार्यक्रम को आनन-फानन में स्थगित कर दिया गया। सूत्रों के मुताबिक बीती रात 11.30 बजे विभाग के आला अधिकारी ने शीर्ष अधिकारियों को वॉट्सऐप पर मैसेज कर कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना दी। वहीं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री से कार्यक्रम को लेकर चर्चा की जा रही है। उनकी तरफ से समय मिलने पर नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।
PM Modi Visit Raipur : वहीं कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा, महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश के 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों के साथ साय सरकार ने धोखा दिया है। पहले फॉर्म जमा करने की तारीख बताकर महिलाओं को परेशान किया और आधी रात को केवायसी के लिए बैंक में खड़ा किया। जब 7 तारीख नजदीक आई तो अब उसे आगे बढ़ा दिया।
पीएम मोदी की रायपुर में बड़ी सभा की तैयारी
PM Modi Visit Raipur : भाजपा आचार संहिता से पहले रायपुर में पीएम मोदी की बड़ी सभा आयोजित करने की तैयारी में है। इसलिए महिलाओं को पैसे मिलने में अभी समय लगेगा। इससे पहले भी 8 मार्च की तारीख तय की गई थी। इसमें पीएम मोदी को वर्चुअली जुड़ना था, लेकिन फिर 7 मार्च का समय तय किया गया।
Published on:
07 Mar 2024 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
