10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर के आधे इलाकों में नहीं होगी पानी सप्लाई, 7 फीट गहराई में मिला लीकेज… 15 कर्मियों की टीम कर रही मरम्मत

Water Supply In Raipur : फिल्टर प्लांट के ठीक सामने सबसे बड़ी पाइप लाइन का लीकेज ठीक करने के लिए 7 फीट तक खुदाई कराने के बाद लीकेज का पता चला।

less than 1 minute read
Google source verification
water_supply_raipur.jpg

Water Supply In Raipur : फिल्टर प्लांट के ठीक सामने सबसे बड़ी पाइप लाइन का लीकेज ठीक करने के लिए 7 फीट तक खुदाई कराने के बाद लीकेज का पता चला। इसके बाद 15 कर्मियों की टीम ने लगातार 11 घंटे तक काम कर मरम्मत की। एक तरफ खारुन नदी के इंटेकवेल आने वाली पानी की मेन पाइप लाइन का लीकेज सुधारने का काम चला तो दूसरी तरफ 150 एमएलडी फिल्टर प्लांट की सफाई भी कराई गई। ताकि भीषण गर्मी में शहर के लोगों को शुद्ध जलापूर्ति की जा सके।

Water Supply In Raipur : इस काम की वजह से बुधवार शाम को 30 पानी टंकियों से जलापूर्ति ठप रही है। जोनों से कई जगह टैंकर भेजने पड़े। रात तक मरम्मत कार्य चलने से सभी पानी टंकियां पूरी तरह से भर नहीं पाएंगी। इसलिए 7 मार्च को सुबह इन 30 टंकियों से जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित हो सकती है। इससे आधा शहर प्रभावित होगा।

शहर की ये ऐसी पानी टंकियां हैं, जिससे आधे से अधिक आबादी क्षेत्र को जलापूर्ति की जाती है, परंतु मेन लाइन में खराबी के कारण न तो फिल्टर प्लांट में पानी भरा और न ही टंकियों में। जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र ने बताया कि शटडाउन 14 घंटे का लिया गया था, परंतु 11 घंटे में ही लीकेज सुधारने का काम लगभग पूरा कर लिया गया। सुबह लगभग 9 बजे मरम्मत कार्य शुरू होकर रात 8.30 बजे तक विशेष टीमें लगी रहीं। वाल्व प्वाइंट के पास जंग लगने से कई जगह मेन पाइप खराब हुई थी, जिस पर लोहे की चादर लगाकर ठीक कराया गया।