
Durg Big Breaking : दुर्ग में डबल मर्डर की घटना सामने आने से सनसनी फैल गई है। बुधवार की देर तक घर में घुसकर सो रही दादी-पोती पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार हत्या कर दी गई। (durg double murder case) दादी-पोती घर पर अकेले थे। (double murder case)जब परिवार वाले सुबह घर पहुंचे तो दादी की लाश बरामदे और पोती की लाश कमरे में पड़ी मिली। (double murder case) दोनों के सिर पर कुल्हाड़ी से जमकर वार किया गया है।
Breaking News : यह पूरी घटना पुलगांव थाना क्षेत्र से है। जहां जिले के गनियारी गांव में 62 साल की दादी (राजबती साहू) और पोती सविता (11वीं कक्षा की छात्रा) की लाश बंद घर में मिली। (double murder in durg) वारदात की जानकारी मिलते ही दुर्ग एसपी जीतेन्द्र शुक्ला और उनकी टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने दादी-पोती का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Published on:
07 Mar 2024 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
