13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ चुनाव : चार विधानसभा क्षेत्रों में इस चुनाव में घट गए उम्मीदवार, दुर्ग और अहिवारा में बढ़े

भ्रष्टाचार, घोटाले व घपलों के आरोप के चलते राजनीति व राजनेताओं को लेकर आम लोगों की धारणा में नकारात्मक प्रभाव बढ़ा है। इस कारण जिले में नेता बनने की चाह घटी है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Bhuwan Sahu

Nov 11, 2018

patrika

चार विधानसभा क्षेत्रों में इस चुनाव में घट गए उम्मीदवार, दुर्ग और अहिवारा में बढ़े

दुर्ग . भ्रष्टाचार, घोटाले व घपलों के आरोप के चलते राजनीति व राजनेताओं को लेकर आम लोगों की धारणा में नकारात्मक प्रभाव बढ़ा है। इस कारण जिले में नेता बनने की चाह घटी है। विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशियों की संख्या में कमी आई है। पिछले विधानसभा चुनाव में जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में ८6 प्रतयाशियों ने भाग्य आजमाया था। इस बार यह संख्या घटकर ७९ रह गई है। इस तरह पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 7 प्रत्याशी कम हैं।
विधानसभा चुनाव 2013 में जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 86 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें सर्वाधिक दुर्ग शहर, भिलाई नगर व वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में 18 -18 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। पाटन और दुर्ग ग्रामीण में 11-11 और अहिवारा में 10 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था। इस बार सर्वाधिक २१ प्रत्याशी दुर्ग शहर विधानसभा में हैं। इस तरह दुर्ग शहर में पिछले चुनाव के मुकाबले यहां 3 प्रत्याशी बढ़े हैं। वैशाली नगर में 15 और भिलाई नगर में 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां क्रमश:3 और 4 प्रत्याशी घटे हैं। अहिवारा में इस बार प्रत्याशियों की संख्या बढ़ी है। यहां 11 प्रत्याशी चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं। जबकि पाटन और दुर्ग ग्रामीण में 9-9 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस तरह इस बार यहां 2-2 प्रत्याशी कम हुए हैं।

2008 में 75 ने आजमाया था भाग्य

इसी तरह वर्ष 2008 में 75 प्रत्याशियों ने 6 विधानसभा क्षेत्रों में भाग्य आजमाया था। इनमें सर्वाधिक 19 प्रत्याशी वैशाली नगर में थे। इसके अलावा अहिवारा में 13, पाटन में 10, दुर्ग शहर में 11, दुर्ग ग्रामीण में 10 व भिलाई में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। पिछले विधानसभा चुनाव में जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 87 प्रतयाशियों ने भाग्य आजमाया था। इस बार यह संख्या घटकर ७९ रह गई है। इस तरह पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार 7 प्रत्याशी कम हैं।

74 की हो गई थी जमानत जब्त

वर्ष 2013 के चुनाव में भाग्य आजमाने वाले ८6 प्रत्याशियों में से 74 अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए थे। चुनाव में विजयी व निकटतम प्रतिद्वंदियों को छोड़कर शेष सभी की जमानत जप्त हो गई थी। इनमें कांग्रेस व भाजपा को छोड़कर शेष सभी दलों व निर्दलीय प्रत्याशी शामिल थे। दुर्ग शहर, भिलाई नगर व वैशाली नगर में सर्वाधिक 16 -16 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई थी। यहां 11 प्रत्याशी चुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं। जबकि पाटन और दुर्ग ग्रामीण में 9-9 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस तरह इस बार यहां 2-2 प्रत्याशी कम हुए हैं।