
Bhilai बिछेगी चौथी रेल लाइन, 250 से अधिक पेड़ों को किया जाएगा शिफ्ट
भिलाई. भिलाई से दुर्ग के मध्य टाउनशिप की ओर से 11.6 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन बिछाई जानी है। इसको लेकर वन विभाग ने सर्वे पूरा कर लिया है। करीब 750 पेड़ जद में आ रहे हैं। वहीं 250 से अधिक पेड़ों को शिफ्ट करने की योजना है। इसको लेकर वन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर रेलवे को भेज दिया है। वहां से मंजूरी मिलते ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा। इस बार वन विभाग का फोकस पेड़ों को शिफ्ट करने को लेकर है।
बीएसपी तय करेगी जगह
पटरी के किनारे लगे नए और पुराने पेड़ो को किस स्थान पर शिफ्ट किया जाना है। यह भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन तय करके वन विभाग को जानकारी देगी। एक ही स्थान पर इन पेड़ों को शिफ्ट करने की योजना है। इससे पेड़ों पर नजर रखा जा सकेगा और उनका ट्रीटमेंट हो सके।
बारिश से पहले किया जाएगा प्रोसेस शुरू
पेड़ों को शिफ्ट करने का प्रोसेस बारिश से पहले शुरू किया जाएगा। इससे पेड़ों की शिफ्टिंग के बाद में बारिश होने लगेगी और पेड़ों को बचाया जा सकेगा। वन विभाग कोशिश कर रहा है कि पेड़ों के शिफ्टिंग का काम मई-जून 2023 में कर लिया जाए। इससे बारिश का फायदा शिफ्ट किए हुए पेड़ों को मिल जाएगा।
शेष पौधों को काटा जाएगा
शिफ्ट किए जाने वालों में पीपल व दिगर पेड़ हैं। वहीं शेष पेड़ों को नई रेल लाइन बिछाने के लिए काटा जाएगा। वहीं अवैध कब्जा जिस स्थान पर भी नजर आएगा, उसे भी बेदखल कर दिया जाएगा।
दो हिस्सों में होगा काम
भिलाई से दुर्ग तक टाउनशिप की ओर से चौथी लाइन बिछाने की तैयारी है। इसे दो हिस्सों में बांटा गया है। पहले हिस्से में भिलाई-3 से भिलाई नगर तक 8.8 किलोमीटर लंबाई और दूसरे भाग में भिलाई नगर से दुर्ग तक 2.8 किलोमीटर लंबी ट्रैक बिछाई जानी है।
मुसाफिरों को मिलेगा लाभ
पुरी से दुर्ग आने वाली एक्सप्रेस को करीब हर दिन रायपुर के बाद आउटर, कुम्हारी के पास या भिलाई-3 के लूप लाइन में 15 मिनट से 30 मिनट तक रोक दिया जाता है। इस बीच माल गाडिय़ों (गुड्स ट्रेनों) को पास किया जाता है। इससे रेलवे को आर्थिक लाभ है। जिससे मुसाफिर घर के करीब आकर भी कम से कम एक घंटे देरी से अपने आवास तक पहुंच पाते हैं। इसी तरह से अन्य ट्रेनों का भी हाल है। चौथी लाइन बिछ जाने के बाद यह दिक्कत दूर हो जाएगी। भिलाई-दुर्ग हर दिन आने वाले हजारों मुसाफिरों को इसका लाभ मिलेगा। रायपुर और दुर्ग के मध्य रेल लाइन पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ा हुआ है। इसको देखते हुए चौथी रेल लाइन कारगर साबित होगी।
रेलवे को 250 से अधिक पेड़ों को शिफ्ट करने भेजा है प्रस्ताव
शशि कुमार, डीएफओ, दुर्ग ने बताया कि दुर्ग-भिलाई के मध्य चौथी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू हो, उसके पहले सर्वे किया गया है। इसमें करीब 250 से अधिक पेड़ों को बीएसपी से तय जमीन पर शिफ्ट किया जाएगा।
Published on:
22 Mar 2023 09:10 pm
