
दोस्त ने दोस्त के साथ किया ऐसा घटिया काम, दोस्ती हो गई शर्मशार
दुर्ग. पहले कार को 2.50 लाख रुपए में दोस्त को बेचा। फिर उसी कार को एक दिन के लिए वापस लिया और फिर लौटाने से इनकार कर दिया। बदले में चेक से भुगतान किया। यह चेक बाउंस हो गया। इस मामले में दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस ने स्टेशन मरोदा निवासी उमेश सिन्हा (28) के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। गया नगर निवासी महेश कुमार बंछोर (43) की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया।
महेश बंछोर ने चेक बाउंस होने पर उमेश सिन्हा से रुपए की मांग की। इस पर उमेश सिन्हा ने यह कहते धमकी दी कि छोटे मोटे केस से उसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। महेश कुमार सिन्हा ने इस मामले में फरवरी 2019 को तत्कालीन एसपी से शिकायत की थी। शिकायत को जांच के लिए एसपी कार्यालय के आवक जावक विभाग ने सिटी कोतवाली पुलिस को सौंपा था। इस मामले में पुलिस ने दो माह तक जांच की फिर एफआइआर दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Published on:
10 Apr 2019 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
